Diabetes की हकीकत क्या है ? नहीं है भारत में 90 % लोगों को डायबिटीज ! Scientist Dr. S. Kumar
रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा
1- भारत में 90% लोग ले रहे ग़लतफहमी में डायबिटीज का इलाज
2- दूध पीने से होती है डायबिटीज
3- शुगर बढ़ने का मतलब नहीं है डायबिटीज
4- भारत में लोगो को नहीं पता डायबिटीज के सभी इलाज
ये सारे दावों पर भरोसा कर पाना बहुत मुश्किल है। जहाँ एक तरफ सभी पैथियों में दावा किया है की अगर शुगर की मात्रा शरीर में ज्यादा हो रही है तो डायबिटीज है लेकिन इसी बीच में एक डॉक्टर या यूँ कहें की साइंटिस्ट,ऑथर,भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित डॉ एस कुमार ये दावा करते हैं की अगर शुगर बढ़ी है तो डायबिटीज नहीं है। ऐसे कई दावे डॉ एस कुमार दवार किये जाते हैं और कई ऐसे पेशेंट्स हैं जिनसे हम कई बार बात भी कर चुके हैं।
कई पेशेंट्स को जानकारी नहीं थी की डायबिटीज में वो कौन से टेस्ट हैं जिन्हे करना चाहिए जिससे ये सुनिश्चित हो सके की आपो डायबिटीज है
तो सभी टेस्ट के बारे में डॉ एस कुमार जानकारी देते हैं जैसे
1- Fasting SR insulin
2- C-Peptide
3- HbA1c
4- HOMA – IR
5- BETA CELL function
6- INSULIN SENSITIVITY
7- FASTING BLOOD SUGAR
8- POST LUNCH BLOOD SUGAR
ये वो सभी टेस्ट हैं जो आम तौर पर अलग अलग डॉक्टर्स द्वारा नहीं कराए जाते। इन सभी तरह की टेस्ट करने के बाद पता चलता है की आपको डायबिटीज है या नहीं। डॉक्टर एस कुमार का ये भी दावा है की ज्यादातर लोगों को इंसुलिन बनते हुए भी इंसुलिन लेने की सलाह दे दी जाती है। आज 55 एप्रोप्रियेट डाइट थेरपी सेंटर की शाखा देश भर में मौजूद है और जितने भी मरीज डायबिटीज की शिकायत लेके आते हैं डॉक्टर के मुताबिक उनमे 90 % लोगों को डायबिटीज होती ही नहीं है।
आखिर डायबिटीज न होने के बावजूद भी शुगर बढ़ी हुई क्यों आती हैं ?
हमारे शरीर में 100 ट्रिलियन सेल्स हैं और हर सेल में 10000 इंसुलिन रिसेप्टर्स हैं |ये रिसेप्टर्स हमारे शरीर में बनी हुई शुगर को रिसीव करते हैं | जब ये रिसेप्टर्स काम नहीं कर पाते तब शुगर बढ़ी हु आती है | आम भाषा में कहा जाए तो शुगर के सेलुलर लेवल पर इस्तेमाल न होने ने कारण ही शुगर बढ़ी हुई आती है |
बाकि तमाम जानकारी के लिए दिए लिंक पर क्लिक करें