Diabetes मरीजों के साथ हुआ धोखा ? बढ़ी शुगर का मतलब नहीं है डायबिटीज ! वैज्ञानिक ने दिया चौकाने वाले बयान–Scientist Dr. S. Kumar
रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा
क्या आप भी डायबिटीज से परेशान हैं…क्या आप भी दवाइयों से निजात पाना चाहते हैं…क्या आप भी खाना खाने की जगह दवाइयां खा कर जीवन चला रहें हैं…या फिर मिठाइयां आज भी बुलाती हैं पर डायबिटीज के चलते जाते नहीं हैं तो ये खबर आपके लिए है
किसी भी प्राणी को काम करने के लिए ऊर्जा की जरुरत होती है और ऊर्जा हमें भोजन के सेवन से आती है | शरीर में ताकत ग्लूकोस नामक पदार्थ से आती है और हमारे शरीर में मौजूदा इंसुलिन नामक पदार्थ उस ग्लूकोस को कोशिकाओं तक पहुँचता है | लेकिन जो इंसान डायबिटीज या मधुमेह से ग्रसित है उनके शरीर में इस इंसुलिन नामक पदार्थ को इंजेक्ट किया जाता है और एक बार नहीं कई बार या यूँ कहे की पूरी जिंदगी ही दवाइयों में चली जाती है |
डॉक्टर्स का तो ज्यादातर ये कहना होता है की आपको जीवन भर ही दवाइयां लेनी हैं ऐसे में मरीज़ करे ही क्या जीवन के आखिर तक दवाइयों को भोजन समझ कर खाता है | लेकिन ठीक बहुत कम लोग ही हो पाते हैं |
अब के समय में तो डॉक्टर्स पर से विश्वास भी उठ जाता है और हम उन्हीं डॉक्टर्स पर ज्यादा ध्यान देते हैं जिन डॉक्टरों से कोई मरीज़ ठीक हुआ हो तो सबसे बड़ी बात पहले हम उस मरीज़ से बात जरूर करना चाहेंगे की आखिर वो डॉक्टर कैसा है , क्या इलाज ठीक है , फीस क्या है , रिपोर्ट क्या है , क्या कोई ठीक भी हुआ है या नहीं ऐसे तमाम सवाल लोगों के मन में उभरते हैं तो इस खास प्रोग्राम में आज आपके हर सवाल का जवाब मिल जाएगा |
डायबिटीज से निजात दिलाने का दावा करने वाले साइंटिस्ट डॉ एस कुमार और उनके एक पेशेंट से हमने बातचीत की जिसकी जानकारी के लिए दिए हुए वीडियो लिंक पर क्लिक करें
इंटरव्यू में पूछे गए प्रमुख सवाल
1- अगर लोगों को डायबिटीज नहीं है तो ट्रीटमेंट किस चीज का ?
2- पेशेंट की रिपोर्ट क्या है ?
3- क्या पेशेंट ठीक हैं ?
4- आप ऐसा क्यों बोलते हैं की भारत में 90 % लोगों को डायबिटीज नहीं है ?
5- आप दवाइयां देते नहीं तो आप लोगों को ठीक कैसे करते हैं ?
जानिए एस कुमार के बारे में
अब समझ लेते हैं कि साइंटिस्ट डॉ. एस कुमार के बारे में…डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 937216648