The Diabetes Files मरीजों को डायबिटीज ने निकलने का एक कदम
डायबिटीज खतम नहीं होगी, ये एक ऐसी बीमारी है जो पूरी जिंदगी किसी भी इंसान को परेशान करती है। ये बातें तो आप डायबिटिक मरीज के हर परिवार वाले और आस पास के लोगों से सुन ही लेंगे। लेकिन क्या कभी आपको कोई ये कह सकता है की जो भी चीजें डायबिटीज के बारे में सुना है वो गलत है। डायबिटीज ठीक हो सकती है। जी हाँ चलिए आपको बताते हैं।
- डायबिटीज जैसी कोई बीमारी नहीं है
- डायबिटीज को खत्म किया जा सकता है।
डायबिटीज जैसी कोई बीमारी नहीं है
डायबिटीज को लेकर आप सबसे ज्यादा बात आप क्या सुनते हैं ? यही न की डायबिटीज कभी ठीक नहीं हो सकती है ,लेकिन अगर आपको कहा जाए की डायबिटीज ठीक भी हो सकती है और इससे निजात भी पाया जा सकता है तो कैसा रहेगा ? बिलकुल ये आपको शायद झटका भी दे और अगर ये आपका ध्यान अधिक नहीं खींचता हो। तो ये बात आपको जरूर सोचने के लिए मजबूर कर देगी की डायबिटीज को बिना इंसुलिन के ही ठीक किया जा सकता है।
ये दवा नेशनल खबर का नहीं बल्कि ये दवा है डॉ एस कुमार का। डॉ कुमार एक शोधकर्ता है इसके साथ वो एप्रोप्रियेट डाइट थेरेपी सेंटर के संस्थापक हैं, एक ऑथर है, भारत गौरव अवार्डिएस हैं। शोध करने के दौरान उन्होंने कई चीजों को खोजा है जिसमें टेस्ट्स को लेकर कई बातें कही गई हैं। जी हाँ आप सही पढ़ रहे हैं टेस्ट्स , डायबिटीज में होने वाले टेस्ट्स अधूरे हैं। अधूरे जांचों के चलते लोग डायबिटीज का शिकार हैं और इंसुलिन ले रहे हैं। वो कौन से टेस्ट्स हैं ये जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
डायबिटीज को खत्म किया जा सकता है।
डायबिटीज को लेकर सवाल जो है की क्या ये कभी खत्म हो सकती है, तो हाँ डायबिटीज को जड़ से खत्म किया जा सकता है। आखिर कैसे ये जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें
यह भी पढ़ें: 90 दिनों में kidney stone को करें खत्म बिना सर्जरी!
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486