Uncategorized

Diabetes Type-1 के मरीज बच्चों के लिए मिला सटीक इलाज !

रिपोर्ट: – प्रज्ञा झा, संवाददाता, नेशनल खबर

डायबिटीज वयस्कों को हो, तो समझ भी आता है लेकिन बच्चे जब इसकी चपेट में आते हैं तो माता पिता की चिंता अधिक हो जाती है। IDF की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 8.9% ऐसे बच्चे हैं जो डायबिटीज से ग्रसित हैं। भारत डायबिटीज टाइप 1 के मरीजों की संख्या में पूरे विश्व में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर आता है। ये डराने वाले आकड़ें हैं जो लगातार माता पिता की चिंता को बढ़ता जा रहा है। जरा इस बारे में सोचिए की जब किसी के बच्चों को एक दिन में कई यूनिट्स इंसुलिन लेनी हो और वो इन्सुलिन माता पता को खुद ही देनी हो तो केसा लगता होगा। साथ ही उस बच्चे के बारे में भी जो लगातार सालों से कई यूनिट्स इन्सुलिन ले रहे हैं और अपने मन की इच्छा को दवा कर लगातार दवाइयों का सेवन कर रहे हैं। बहरहाल कभी भी अगर आप किसी डॉक्टर के पास जाएंगे तो वो आपसे हमेशा यही कहेंगे की आजीवन इन्सुलिन लेते रहिए। लेकिन शोधकर्ता डॉ एस कुमार के मुताबिक इन्सुलिन सिर्फ उसे ही लेनी चाहिए जिसके शरीर में इन्सुलिन नहीं बन रही है। लेकिन इन्सुलिन शरीर में बनने के बावजूद भी बाहर से इन्सुलिन लेना काफी खतरनाक हो सकता है। डॉ कुमार ने कई बच्चों की इन्सुलिन भी बंद कराई है और इसका जीते जगता उदाहरण हालिया ही उन्होंने नेशनल खबर के सामने रखा। जहाँ डायबिटिक टाइप 1 के मरीज के पेरेंट्स ने बताया की कैसे सालों से चल रही इन्सुलिन कुछ महीनो के इलाज से छूट गयी। आगे की तमाम खबर को देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।

आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *