Diabetic मरीजों की बातें, जो बिना Diabetes के भी Insulin ले रहे थे।
इंसुलिन एक हार्मोनल इंजेक्शन है जिसे हर डायबिटिक मरीज को एक समय के बाद लेने की सलाह दी जाती है। लेकिन आपको ये जानना जरुरी है क्या आपको इंसुलिन लेनी चाहिए या नहीं।
Written By: Pragya Jha, National Khabar
मरीज ही डॉक्टर के इलाज का सबसे बड़ा सच होता है। डॉक्टर के इलाज से मरीजों को कितना फायदा मिल रहा है यही साबित करता है की डॉक्टर का इलाज कितना कारगर है।
डायबिटीज का शिकार हो चुके और सालों तक इंसुलिन और दवाइयां ले चुके मरीजों से नेशनल ख़बर की टीम ने बात की। जो चीजें सामने निकल कर आई वो आपको ज़रा चौका भी सकती है। या हो सकता है की आपको ये सारी चीजें पहले से ही पता हो। मरीजों से बात करने के दौरान कई बड़ी बातें सामने आई। जिसमें मरीजों ने बताया की आखिर कैसे वो सालों से इंसुलिन ले रहे थे, दवाएं ले रहे थे। लेकिन एप्रोप्रियेट डाइट थेरेपी सेंटर में इलाज लेने के बाद और डॉ एस कुमार के प्रोटोकॉल से उन्हें राहत मिली है।
जानते हैं की आखिर मरीजों ने क्या कहा है। मरीजों की बातों को सुनने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर Click करें।
आइए जानते हैं S Kumar के बारे में–
Dr. S Kumar Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । Dr. S Kumar पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486