24 घंटे में फिर बैन हुए पाकिस्तानी सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स, मचा बवाल
बुधवार को ही पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स से बैन हटाया गया था,

बुधवार को ही पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स से बैन हटाया गया था, जिसके बाद काफी हलचल मच गई। लेकिन महज 24 घंटे के भीतर ही फवाद खान, हानिया आमिर, माहिरा खान समेत कई पाकिस्तानी सेलेब्स के अकाउंट दोबारा बैन कर दिए गए।
Written by Himanshi Prakash, National Khabar
भारत में पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर 24 घंटे के भीतर ही दोबारा बैन लगा दिया गया। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते कई पाकिस्तानी सितारों के अकाउंट्स पहले ही ब्लॉक कर दिए गए थे। लेकिन लोगों को हैरानी तब हुई जब मंगलवार को अचानक इन सेलेब्स के सोशल मीडिया हैंडल भारत में दोबारा एक्टिव नजर आने लगे। इस पर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और इन्हें फिर से ब्लॉक करने की मांग उठने लगी।
कई यूजर्स ने नोटिस किया कि फवाद खान, माहिरा खान, हानिया आमिर, शाहिद अफरीदी और मावरा होकेन समेत कई पाकिस्तानी सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में फिर से दिखने लगे थे। विवाद के बीच बीते दिन इन अकाउंट्स से बैन हटा, लेकिन अब इन्हें एक बार फिर ब्लॉक कर दिया गया है।
पाक सेलेब्स के अकाउंट एक बार फिर बैन
सिर्फ 24 घंटे के भीतर ही पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत में दोबारा ब्लॉक कर दिए गए। गुरुवार (3 जुलाई) सुबह से ही इन सितारों के इंस्टाग्राम हैंडल भारत में दिखाई नहीं दे रहे हैं। आतिफ असलम, फवाद खान, सबा कमर, मावरा होकेन, शाहिद अफरीदी समेत कई सेलेब्स के अकाउंट ओपन करने पर अब फिर से यह मैसेज दिख रहा है — “यह अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है।” यानी इन पर दोबारा बैन लगा दिया गया है।
बैन हटने के बाद AICWA ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स से बैन हटते ही ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया। एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इसे शहीद जवानों का अपमान करार दिया और इन अकाउंट्स को तुरंत दोबारा बैन करने की मांग की।
AICWA ने अपनी चिट्ठी में लिखा, “यह बेहद चिंताजनक और पूरी तरह से अस्वीकार्य है कि मावरा होकेन, युमना जैदी जैसे पाकिस्तानी कलाकारों और कई पाकिस्तान आधारित चैनलों के सोशल मीडिया अकाउंट एक बार फिर भारत में दिखाई देने लगे हैं।”
यह सिर्फ एक डिजिटल मौजूदगी नहीं है, बल्कि हमारे शहीद सैनिकों के बलिदान का खुला अपमान और पाकिस्तान के आतंकवादी हमलों में अपने प्रियजनों को खोने वाले हर भारतीय के लिए एक भावनात्मक आघात है।” एसोसिएशन ने सभी पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स और मीडिया चैनलों को तुरंत बैन करने की मांग की।
भारत का जवाबी एक्शन: पहलगाम आतंकी हमले के बाद बड़ी कार्रवाई
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने कायराना हमला करते हुए घूमने आए टूरिस्टों को निशाना बनाया। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया। इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर निशाना साधा। इस हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी सेलेब्स के काम करने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई। साथ ही उनके सोशल मीडिया और यूट्यूब अकाउंट भी भारत में ब्लॉक कर दिए गए।