डायबिटीज है या नहीं जानने का सबसे आसान तरीका | How To Know Symptoms Of Diabetes | National Khabar | Dr. S Kumar
डायबिटीज को लेकर हो रहे रिसर्च में कुछ जांचों की जानकारी मिली है, जिसके मुताबिक डायबिटीज में होने वाली जांच अधूरी हैं। डायबिटीज के और भी कई जांच हैं, जो कुल 6 हैं।
Written By: Pragya Jha, National Khabar
डायबिटीज की चिंता आज लोगों को भी है, जिन्हें डायबिटीज नहीं है। कारण है कि डायबिटीज इस तरीके से पैर पसार रहा है जैसे कोरोना। बस फर्क ये है कि कोरोना ने लॉकडाउन स्थिति तक पहुंचा दिया। लेकिन डायबिटीज बस लॉकडाउन नहीं लगवा सकता, पर हाँ, आपके जीवन में आप एक चीज पर अटक चुके होते हैं। यानि कि सिर्फ डायबिटीज पर आप अटक जाते हैं और उसका इलाज कराने में व्यस्त हो जाते हैं। तो इसे आप अपने लिए एक तरीके के लॉकडाउन ही कह सकते हैं। लेकिन कभी सोचा है कि इसका पूर्ण, सटीक इलाज क्या है? डायबिटीज को लेकर लगातार कई शोध होते रहते हैं। ऐसे ही एक और शोध में ये जानकारी मिली है कि डायबिटीज में होने वाली जांच अधूरी हैं। शोधकर्ता डॉ. एस कुमार का कहना है कि डायबिटीज में होने वाले 6 तरीके की जांच होती हैं, जिनसे आपको जानकारी मिलती है कि आपको डायबिटीज है या नहीं। साथ ही डायबिटीज का इलाज भी तभी हो सकता है जब आपको पता हो कि डायबिटीज है या नहीं। जांचों से जुड़ी पूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
Video Link :-https://youtu.be/oYXfxgT7l5Y?si=1MjqTpklvuZC-iXf
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486