Know Diabetes Than No Diabetes: – डॉ एस कुमार
रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा
अधूरा ज्ञान होना, अज्ञान होने से ज्यादा खतरनाक है। किसी. ने सही कहा है अधूरा ज्ञान पूर्ण ज्ञान से अधिक खतरनाक है। ये इसलिए क्यंकि अज्ञानता से आप कुछ भी नहीं कर सकते लेकिन अधूरे ज्ञान से आपके द्वारा की गयी चीजें विकराल रूप लेकर आपके लिए मुसीबत कड़ी कर सकती है। ये बात जीवन के हर पड़ाव में ठीक है। परन्तु हम बात कर रहे हैं आपके स्वास्थ से जुड़े हुए ज्ञान के बारे में। जीवन शैली तेजी से बदल रही है और साथ ही बदल रहा है हमारा खान पान ऐसे में जरुरी है की आप जो भी खा रहे हो उसके बारे में आपको जानकारी हो।
अधिकतर हमने हर बीमारी को ठीक होते देखा है लेकिन मधुमेह कोई बीमारी नहीं है ये एक चयापचय विकार (Metabolic Disorder) है। अधिकतर लोगों को इसके बारे में जानकारी ही नहीं है वो इसे एक बीमारी समझकर इसका इलाज करते हैं। डॉक्टर्स या एक्सपर्ट्स भी ये नहीं बता पाते की आखिर कितने दिनों में आप अपनी बीमारी से निजात पा जाएंगे। एक्सपर्ट्स का हमेशा यही कहना होता है की या तो दवा या तो इंसुलिन लेते रहिए और खाना काम खाइए।
ऐसे में एक साइंटिस्ट हैं जो ये दावा करते हैं की किसी दावा से नहीं बल्कि आपको सिर्फ डाइट से ही ठीक किया जा सकता है। साथ ही सिर्फ आप वो सारी चीजें खा सकते हैं जिनके लिए आपको इंकार किया जाता है। डायबिटीज पर उन्होंने दावा किया है की भारत में 90 % लोगों को डायबिटीज नहीं है। WHO की रिपोर्ट के मुताबिक 2025 तक भारत डायबिटीज कैपिटल बन जाएगा लेकिन डॉ एस कुमार का कहना है की इतनी सारी खोज हो रही है और दवाइयां लाई जा रही जा रही है तो इससे कोई ठीक हो क्यों नहीं रहा है। ये बोलने की जगह की दवाइयां आने के बाद सब ठीक होंगे और डायबिटीज मुक्त होंगे ये कहा जा रहा है की डायबिटीज कैपिटल होगा भारत ये कहाँ तक ठीक है।
अधिक जानकारी के लिए दिए हुए लिंक पर जाएं
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 937216648