Diabetes Reverse: डायबिटीज को करें रिवर्स बिना दवा-बिना इंसुलिन!
डायबिटीज के मरीजों की चिंता ये रिसर्च खत्म कर देगा। एक ऐसा रिसर्च जो कहता है कि भारत में 90% डायबिटीज मरीज आज तक अधूरे जांच करा रहे हैं।
डायबिटीज पर आप सालों से कई आर्टिकल्स पढ़ते होंगे। जहाँ अमूमन आप यही पढ़ते होंगे कि आपको डायबिटीज में इंसुलिन लेनी ही होगी। साथ ही ये भी कहा जाता है कि डायबिटीज को खत्म नहीं किया जा सकता है। महज इसे कंट्रोल किया जा सकता है लेकिन ये वापस से रिवर्स हो सकती है। लेकिन एक रिसर्च जो ये कहती है कि आप डायबिटीज को जड़ से खत्म कर सकते हैं। बशर्ते कि आप पूर्ण जांच करें, जी हाँ पूर्ण जांच जो आप आज तक नहीं जानते होंगे। ये कहना है डॉ. एस कुमार का जो एक शोधकर्ता हैं, और पिछले 45 सालों से डायबिटीज के फील्ड में काम कर रहे हैं।
डॉ. कुमार लगातार दवा करते आए हैं कि बढ़ी हुई शुगर को डायबिटीज न समझें। जिसे आप डायबिटीज कह रहे हैं वो महज बढ़ी हुई शुगर है। इसे कंट्रोल करने के लिए आप अलग-अलग तरीके अपनाते हैं साथ ही कई नुस्खे भी अपनाते हैं लेकिन फायदा आप सभी को काफी अच्छे से पता है। बहरहाल, तेल, दूध, फल जैसी चीजों को सेवन करने से मना करने वाले डॉ एस कुमार आखिर मरीजों को क्यों कहते हैं कि आप डायबिटिक नहीं हैं फिर भी दवाइयाँ ले रहे हैं, जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें: New Research on Diabetes: डायबिटीज एक अफवाह है, आखिर क्यों?
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486