हेल्थ एंड फिटनेस

Skin और Hair को लेकर क्या आप भी हैं परेशान-La Fameux Derma Hair, Laser & Skin Specialist Noida से बड़ी रिपोर्ट

Report: National Khabar, Desk

बात चाहे स्किन हो या बालों की…आज का युवा इसको लेकर काफी जागरूक है, लेकिन अक्सर युवा सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो को आधार बनाकर अपना ट्रीटमेंट स्वयं कर लेते हैं जिससे उन्हें कई तरह के साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ता है, नेशनल खबर इन्हीं समस्या को लेकर हाल ही में जा पंहुचा नोएडा के La Fameux Derma Hair, Laser & Skin क्लीनिक और स्किन हेयर से जुड़े तमाम विषयों पर डॉ चंचल चौधरी से खास बातचीत की आगे इस पूरे आर्टिकल में आप कई वीडियो भी देखेंगे तो पढ़े ये पूरी रिपोर्ट —-

क्या आप भी बाल झरने की समस्या से परेशान हैं और बाल बढ़ाने के तरीकों के बारें में जानना चाहते हैं?


इन दिनों बालों का झड़ना (hair loss) और उनका विकास एक बड़ी समस्या है, यदि आप भी अपने बालों की समस्या से परेशान है और बालों के लंबाई को बढ़ाने चाहते है तो आपको इसके बारे में दो चरणों में सोचना चाहिए, पहला ये की बालों के विकास (hair growth) को कैसे प्रोत्साहित करना चाहिए और दूसरा आपको अपने बालों को कैसे स्वस्थ बनाये रखना चाहिए। इन्ही सभी सवालों को लेकर नेशनल खबर से खास बातचीत के दौरान La Fameux Derma Skin Hair & Laser क्लीनिक से डॉ चंचल से खास चर्चा हुई आप भी देखिये पूरा वीडियो

हेयर ट्रांसप्लांटेशन एक सर्जिकल तकनीक है जिसमें शरीर के एक हिस्से से बालों के रोमों को हटा दिया जाता है, जिसे ‘दाता साइट’ कहा जाता है, शरीर के एक गंजे या गंजे हो रहे हिस्से में जिसे ‘प्राप्तकर्ता साइट’ कहा जाता है। इस तकनीक का उपयोग मुख्य रूप से पुरुषों में होने वाले गंजेपन के इलाज के लिए किया जाता है। इन्ही सभी सवालों को लेकर नेशनल खबर से खास बातचीत के दौरान La Fameux Derma Skin Hair & Laser क्लीनिक से डॉ चंचल से खास चर्चा हुई आप भी देखिये पूरा वीडियो

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए, आप त्वचा विशेषज्ञ से सलाह ले सकते हैं. त्वचा विशेषज्ञ, चिकित्सा डॉक्टर होते हैं जो त्वचा, बाल, और नाखूनों के विशेषज्ञ होते हैं. वे कॉस्मेटिक विकारों जैसे बालों के झड़ने और निशानों का भी इलाज करते हैं इन्ही सभी सवालों को लेकर नेशनल खबर से खास बातचीत के दौरान La Fameux Derma Skin Hair & Laser क्लीनिक से डॉ चंचल से खास चर्चा हुई आप भी देखिये पूरा वीडियो

हेयर फॉलिकल्स आपकी त्वचा में छोटे-छोटे छेद या छिद्र होते हैं। इनका मुख्य कार्य बाल उगाना है। आपके सिर की खोपड़ी में भी हेयर फॉलिकल्स होते हैं। जैविक दृष्टि से, बाल कूप एपिडर्मिस (त्वचा की बाहरी परत) में स्थित एक सुरंग के आकार की संरचना की तरह दिखते हैं इन्ही सभी सवालों को लेकर नेशनल खबर से खास बातचीत के दौरान La Fameux Derma Skin Hair & Laser क्लीनिक से डॉ चंचल से खास चर्चा हुई आप भी देखिये पूरा वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *