दिल्ली-NCRहेल्थ एंड फिटनेस

Sugar (Diabetes) is a Rumor ! क्यों और कैसे ?

Diabetes जैसी कोई बीमारी न होने का दावा आज तक का सबसे बड़ा दावा है। अक्सर हम बढ़ी हुई Sugar को कोई Diabetes समझ लेते हैं लेकिन इसे Reverse किया जा सकता है। जानते हैं कैसे ?

Written By: Pragya Jha, National Khabar

बढ़ती Sugar वैज्ञानिकों के चिंता का सबब बन चुकी है जहाँ रात दिन शोधकर्ता ये पता लगाने में लगे हैं कि Diabetes का इलाज क्या है? वहीं Dr. S Kumar का दावा है कि Diabetes को Reverse किया जा सकता है। Diabetes में एक भी दवा और इंसुलिन न लेने की जरूरत पड़े, तभी Diabetes को Reverse कहा जाता है। मधुमेह में Diet का सबसे बड़ा रोल होता है। साथ ही इंसुलिन भी एक बड़ा फैक्टर है, जैसे-जैसे आपकी Sugar बढ़ती जाएगी, उसे नियंत्रण में लेने के लिए इंसुलिन की यूनिट्स भी बढ़ती जाती हैं। जवान, बच्चे, बुजुर्ग सभी को Diabetes हो सकती है।

अगर दवाइयों का उपयोग आप कर रहे हैं, और इससे निजात पाना चाहते हैं, तो एक बार Dr. S Kumar के प्रोटोकॉल को समझिए। Diabetes जैसी कोई बीमारी नहीं है और 90% लोग अधूरी जांच के चलते डायबिटीज की दवाइयाँ और इंसुलिन ले रहे हैं। Dr. S Kumar ये बात अपने हर मरीज से कहते हैं और मरीज भी Dr. S Kumar की इस बात को सुनकर भौचक्के रह जाते हैं।

अगर आप भी Dr. S Kumar की इन बातों और दावों को जानना और समझना चाहते हैं, तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।

आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
Dr. S Kumar
Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं Dr. S Kumar PHd. होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें France की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं Dr. S Kumar को London की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *