NEET Result 2025: जानिए कैसे और कहां चेक करें अपना रिजल्ट

नीट यूजी का रिजल्ट आज जारी होने की पूरी संभावना है। यह परीक्षा 4 मई को आयोजित की गई थी, जिसमें 20 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था। परिणाम neetnta.nic.in पर ऑनलाइन चेक किए जा सकेंगे।
Written by: Himanshi Prakash, National Khabar
NEET UG 2025: आज जारी हो सकता है रिजल्ट, जानें पूरी जानकारी
नीट यूजी 2025 का रिजल्ट कभी भी neet.nta.nic.in पर जारी किया जा सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने साफ कर दिया है कि परिणाम 14 जून 2025 तक घोषित कर दिया जाएगा। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी का आयोजन 4 मई 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक देशभर के परीक्षा केंद्रों पर एक ही शिफ्ट में किया गया था, जिसमें 20 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था।
Students NEET का Result https://neet.nta.nic.in वेबसाइट पर विजिट करके, अपना Roll.no और Birth Date दर्ज करके देख सकते हैं।
रिजल्ट से पहले फाइनल आंसर-की भी जारी की जा चुकी है। कुछ प्रश्नों में दो-दो उत्तर विकल्प स्वीकार किए गए हैं। इस स्थिति में, जिन छात्रों ने दिए गए विकल्पों में से किसी एक सही उत्तर का चयन किया होगा, उन्हें पूर्ण अंक दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि नीट यूजी 2025 की प्रोविजनल आंसर-की 3 जून को जारी की गई थी और अभ्यर्थियों को 5 जून तक आपत्तियां दर्ज करने का समय दिया गया था। इन्हीं आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर-की तैयार की गई है और इसी के आधार पर रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने नीट यूजी 2025 में शामिल 75 अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया है कि उनके परिणाम फिलहाल रोके जाएं, लेकिन बाकी सभी छात्रों के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं।
हालांकि, एनटीए की ओर से अभी तक परिणाम की सटीक घोषणा के समय को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। पिछले वर्ष भी नीट रिजल्ट की संभावित तिथि 14 जून थी, लेकिन परिणाम 4 जून को ही जारी कर दिया गया था। ऐसे में इस बार भी नतीजे किसी भी समय घोषित हो सकते हैं।
NEET UG Result 2025 :अब नज़र डालते थें पिछले साल की कटऑफ पर जिसमे जनरल कैटेगरी में 50th कटऑफ पर्सेंटाइ और क्वालिफाइंग मार्क्स 720–162 रहे वहीं जनरल-PH कैटेगरी में कटऑफ पर्सेंटाइल 45th और क्वालिफाइंग मार्क्स 161–144 रहे , SC/ST/OBC कैटेगरी में कटऑफ पर्सेंटाइल 40th और क्वालिफाइंग मार्क्स 161–127 , SC/OBC-PH कैटेगरी में कटऑफ पर्सेंटाइल 40th और क्वालिफाइंग मार्क्स 143–127 , ST-PH कैटेगरी में कटऑफ पर्सेंटाइल 40th और क्वालिफाइंग मार्क्स 142 –127 रहे।
यह पिछले साल NEET UG 2024 की कटऑफ थी, जिसे देखकर उम्मीदवार इस साल के ट्रेंड का अनुमान लगा सकते हैं।