Saturday, July 27, 2024
uttrakhand

अल्मोड़ा के सोमेश्वर में बादल फटा, तबाही का मंजर

Written By: Nisha Choudhary, National Khabar

अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में बुधवार को शाम को बादल फटने से भारी तबाही हुई। खबरों के मुताबिक, अचानक हुई तेज़ बारिश की वजह से नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ गया, जिससे कई दुकानों और गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में सड़कों पर पानी और मलबा देखा जा सकता है।

हालांकि अभी तक किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं मिली है, लेकिन इस घटना से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा-कौसानी मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। वहीं निचले इलाकों के कई घरों और दुकानों में पानी भर गया है।

बता दें कि उत्तराखंड में ये इस साल की पहली बारिश है। हालांकि बारिश ने कहीं राहत भी पहुंचाई है। कुमाऊं क्षेत्र के कुछ इलाकों में जंगल में लगी आग को बुझाने में मदद मिली है। वहीं पिथौरागढ़ में किसानों ने ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान की भरपाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *