असम ही नहीं देश का हर डायबिटिक मरीज होगा स्वस्थ – Dr. S. Kumar
रिपोर्ट: – प्रज्ञा झा, संवाददाता, नेशनल खबर
विगत कई वर्षों में मधुमेह को लेकर कई स्टडीज हो चुकी है। देश के हर राज्य हर शहर और कसबे के लोगों पर ये स्टडी की गई है। ICMR की एक रिपोर्ट के मुताबिक असम की आबादी में 5 5 % लोग डायबिटीज टाइप 2 से ग्रसित हैं। इसमें अगर असम में ये हाल है तो आप देश के बारे में तो अंदाज़ा लगा ही सकतें हैं। बहरहाल देश में डायबिटिक मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है और इससे रोक पाना असंभव सा परतीत होता है। साथ ही ये भी कहा जाता है की वर्ष 2025 तक भारत मधुमेह का गढ़ बन जाएगा। कहीं न कहीं इस रिपोर्ट से भी लोग काफी चिंतित हैं और इस रिपोर्ट ने लोगों के मन में शंका का बीज भी बो दिया है। अकसर जब कोई डायबिटिक मरीज किसी डॉक्टर के पास चेकउप के लिए जाता है तो उससे सबसे पहले यही पूछा जाता है की आपके घर में कोई डायबिटिक मरीज है या नहीं और अमूमन हर किसी घर में एक न एक डायबिटिक मरीज तो मिल ही जाते हैं और इससे मरीज का शक यकीं में तब्दील हो जाता है। लेकिन शोधकर्ता डॉ एस कुमार जिन्हे डायबिटीज के मरीजों को देखते हुए और उनका इलाज करते हुए 45 साल से ज्यादा का समय हो चूका है। उनके मुताबिक अपने प्रैक्टिस के दौरान आज तक उन्हें कोई भी ऐसा मरीज नहीं मिला जिसे मधुमेह हो। आखिर ऐसा कैसे हो सकता है ये जानना बहुत जरुरी है। डॉ एस कुमार दवा करते हैं की 2025 में मधुमेह का गढ़ बनने की बात को खंडित किया जा सकता है। ऐसा इसलिए की क्यूंकि उनके मुताबिक आज तक वो किसी ऐसे मरीज से नहीं मिल जिन्हे डायबिटीज हो। बस उन सभी को ये लगता है की उन्हें डायबिटीज है। नेशनल खबर की टीम ने उनसे हालिया ही उनसे बात की और उन्होंने कई और भी दावे किये जो आपको चौका सकता है इसे जानने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486