Saturday, July 27, 2024
National

केजरीवाल ने 16 मार्च के लिए किया ये वादा अगली बार मैं खुद आऊंगा…’, आज कोर्ट में वर्चुअली पेश हुऐ

Delhi Excise Policy Case में ईडी के समन पर पेश नहीं होने पर जांच एजेंसी कोर्ट पहुंची थी। इसे लेकर कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होने का समन भेजा था। इसी मामले में आज दिल्ली सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश हुए। मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने 16 मार्च अगली तारीख दी है

Written By: Rishu Pandey, Edited By: Pragya Jha

CM Arvind kejriwal

हाईलाइट

16 मार्च तक टली अगली सुनवाई

केजरीवाल ने खुद कोर्ट से बजट सत्र के बाद पेश होने का वादा किया

Delhi Excise Policy Case में ईडी के समन पर पेश नहीं होने पर जांच एजेंसी कोर्ट पहुंची थी। इसे लेकर कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होने का समन भेजा था। इसी मामले में आज दिल्ली सीएम केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश हुए। यहां उन्होंने पेश होकर अपनी बात रखी और कोर्ट से वादा भी किया।


केजरीवाल ने कोर्ट में कही ये बातें


आज अदालत में मुख्यमंत्री की ओर से वरिष्ठ वकील रमेश गुप्ता पेश हुए। मुख्यमंत्री भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। केजरीवाल के वकील ने कोर्ट को बताया कि आज वह वर्चुअली जुड़ रहे हैं। इसे लेकर पेशी से छूट का आवेदन डाल रहे हैं। इसे लेकर अदालत ने पूछा कि छूट की क्या वजह है?

इस पर केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता ने कहा, उनके कोर्ट में पेश होने से सभी को परेशानी होगी। इसके साथ ही दिल्ली में बजट सत्र चल रहा है और आज फ्लोर टेस्ट भी है। लेकिन वह कोर्ट के सामने खुद पेश होंगे।


डी और केजरीवाल के वकील में नोकझोंक


इन बातों को सुनने के बाद अदालत ने मामले की सुनवाई 16 मार्च तक के लिए टाल दी। इस पर ईडी के वकील बोले कि केजरीवाल को यह बात बता दिया जाए कि वह खुद आयेगे या फिर उनके वकील गुप्ता की स्टेटमेंट को इसके लिए रिकॉर्ड कर लिया जाए। ईडी के वकील की इस दलील पर केजरीवाल के वकील बोले कि मैंने कहा है कि वह पेश होंगे। आप ईडी के वकील हैं इसलिए आप ऐसा कुछ भी नहीं कह सकते है । अंत में अदालत ने 16 मार्च की अगली तारीख दे दी।


ईडी के छठे समन पर केजरीवाल 19 फरवरी को होना है पेश


7 फरवरी को अदालत में पांच समन लागू होने के बाद भी पेश नहीं होने से जुड़ी ईडी की शिकायत पर केजरीवाल के विरुद्ध समन जारी कर 17 फरवरी को अदालत में पेश होने का आदेश दिया था। ईडी ने 14 फरवरी को छठा समन जारी कर केजरीवाल को 19 फरवरी को पेश होने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *