क्या आपकी डायबिटीज की दवाइयां हैं फजूल ? क्या सच मैं है आपको डायबिटीज ?
रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा
डायबिटीज आज एक ऐसी गंभीर बीमारी बन कर उभर रही है जिससे निजात पाना जैसे खुद को कुँए में डूबने से बचाना है एक ऐसा कुआँ जहाँ हर इंसान डायबिटीज की बीमारी से ग्रसित है| कैसा लगेगा आपको ये सुन कर की जिस कुऍं में गिरने से आप डर रहें हैं और दवाइयों का सेवन कर रहे हैं उस कुँए में 90% लोग डायबिटीज की दवाइयां ही गलत ले रहें हैं या फिर उन्हें डायबिटीज ही नहीं है और आपको भी डायबिटीज नहीं है | जरूर आपको इस बात को सुन कर हैरानी हो रही होगी लेकिन शायद ये बात सच है लेकिन ये दावा हम नहीं करते, ये दावा करते हैं एप्रोप्रियेट डाइट थेरपी सेंटर के संस्थापक साइंटिस्ट डॉ. एस कुमार |
उनके मुताबिक अभी तक फ़िलहाल दिल्ली के सफदरजंग में, नागपुर में और लखनऊ में ही एप्रोप्रियेट डाइट थेरपी सेंटर मौजूद थे और इस कारण कई पेशेंट उन तक नहीं पहुंच पाते हैं और इस बात को जानने से वंचित हो जाते हैं की उन्हें डायबिटीज जैसे कोई बीमारी ही नहीं है | लेकिन अब वो कई अन्य जगहों पर भी मुख्यालयों का उद्घाटन कर चुके हैं जैसे पटना में , नेपाल के लोगों के लिए रक्सोल में भी एक सेंटर शुरू किया गया है , महाराष्ट्र के पुणे के हडपसर में भी सेंटर को शुरू किया गया है बाकी आगे सिलीगुड़ी में भी मुख्यालय की शुरुआत जल्दी ही की जाएगी |
ज्यादा जानकारी के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें
अब जान लेते हैं की आखिर साइंटिस्ट डॉ. एस कुमार कौन हैं ?
अब समझ लेते हैं कि साइंटिस्ट डॉ. एस कुमार के बारे में…डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 937216648