“गर्मी बहुत है” भीषण गर्मी ने नेताओं की मुश्किलें भी बढ़ाई
उत्तर प्रदेश के देवरिया में भाषण देते हुए बेहाल हुए राहुल गाँधी। बहुत गर्मी है बोलकर सिर पर पानी का ग्लास सर पर उड़ेला।
Written By: Pragya Jha, National Khabar
लोक सभा चुनाव का आखिरी चरण अभी बाकी है और नेताओं का हाल भी बढ़ती हुई गर्मी ने बेहाल कर दिया है। दरअसल हम बात कर रहे हैं कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की वो उत्तर प्रदेश के देवरिया में चुनावी प्रचार कर रहे हैं। बढ़ती गर्मी के के कारण भाषण देते हुए राहुल गाँधी पानी पीते हुए और पानी को सिर पर उड़ेलते हुए भी नज़र आए साथ ही कहा काफी गर्मी है।
इसी भाषण के दौरान Rahul Gandhi ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा। PM Modi के परमात्मा वाली बात को राहुल गाँधी बोले की बाकि सब बायोलॉजिकल हैं। लेकिन मोदी जी बायोलॉजिकल नहीं है उन्हें परमात्मा ने भेजा है। लेकिन अगर परमात्मा ने भेजा है तो उन्हें गरीबों की मद्दत करनी करनी चाहिए। लेकिन वो तो अडानी और अम्बानी की मद्दत करते हैं और उनके 16 लाख रूपए मांफ कर देते हैं।
मीडिया पर भी राहुल भड़कते हुए बोले की की कुछ ऐसे चमचे हैं जो मोदी जी से ये सवाल पूछते हैं की मोदी जी आप आम कैसे खाते
हैं छील कर या काट कर।