Tuesday, September 10, 2024
elections 2024

छठवे चरण में 3 बजे तक हुआ 49.20 फीसदी वोटिंग

देश भर में चल रहे छठे चरण के मतदान का परसेंटेज सामने आ चूका है। बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, हरियाणा, ओड़िसा, जम्मू-कश्मीर, सभी जगहों को मिलाकर 3 बजे तक 49.20 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।

Written By: Pragya Jha, National Khabar

दोपहर 3 बजे तक चुनाव के रुझान सामने आते जा रहे हैं। दिल्ली के सातों सीटों को मिलाकर 44.58% फीसदी वोटिंग को दर्ज किया गया है।
बिहार में ये संख्या 45.21% वोटिंग हो चुकी है , हरियाणा में सभी सीटों को मिलाकर 46.26% फीसदी वोटिंग दर्ज की गयी है , जम्मू कश्मीर में 44.41% प्रतिशत वोट को दर्ज किया गया है , पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक वोट का प्रतिशत दर्ज किया गया है 70.19% वोट प्रतिशत के साथ बंगाल सबसे ऊपर रहा , उत्तर प्रदेश में 43.95% फीसदी वोटिंग को दर्ज किया गया , ओड़िसा में ये प्रतिशत 48.44% रहा, झारखण्ड में ये फीसदी 54.34%। ये सभी राज्यों में 3 बजे तक हुई वोटिंग की संख्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *