जानिए उन थेरेपी के बारे में जिससे आप हो सकते हैं ” Diabetes ” मुक्त
रिपोर्ट : – प्रज्ञा झा
डायबिटीज आज कल एक गंभीर बीमारी बनकर उभर रही है अधिकतर लोग इस बीमारी की चपेट में आते जा रहे हैं | डायबिटीज के मरीजों को अपने खानपान का अधिक ख्याल रखने की जरूरत होती है और कुछ भी खाने से पहले 100 दफा सोचना भी पड़ता है |
आजकल मरीज काफी भर्मित हैं की आखिर वो कौन सी चीज है जिसका सेवन करना अनिवार्य है क्यूंकि इस रोग में चिकित्सक मरीज को वो सभी चीजें खाने से इंकार कर देता है जो वो आम जीवन खपाता आया है |
इस बात की जानकारी लेने के लिए नेशनल खबर की संवाददाता जाने मैने शोधकर्ता डॉ एस कुमार के नए संस्था पहुंची की आखिर वो कौन सी चीजें हैं जिनका सेवन किया जा सकता है | तो डॉ एस कुमार के मुताबिक वो सभी चीजें जिनके लिए आपको सख्त हिदायत दी जाती है वो सभी चीजें आप खा सकते हैं | डॉ एस कुमार का मानना है की डायबिटीज जैसी कोई बीमारी है ही नहीं दूसरा उनका कहना है की अगर आप फल कहते हैं तो उनका सेवन मत कीजिये क्यूंकि उनके सेवन से डायबिटीज होती है |
डॉ. एस कुमार एक मात्र ऐसे डॉक्टर है जो ये दवा करते है की शुगर लेवल बढ़ने का मतलब आपको डायबिटीज नहीं है और जो उन्होंने कई बार प्रमाण भी दिया है | उनकी यही बाते उनको आम डॉक्टरों से अलग बनाती है जिसके चलते लोग उनकी बातो पर विस्वास भी कर रहे है |
मसलन अब उनके संस्थाओ की शाखाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है | इसी बात का पूरा सच जानने के लिए नेशनल खबर की टीम डॉ. एस कुमार के नए संस्था जयपुर पहुंची और वहां के वाईस प्रेजिडेंट रोशन से बातचीत हुई जिस दौरान उन्होंने एप्रोप्रियेट में दिया जा रहे फ़ूड एक्टिवटोरस और थेरेपी का जिक्र भी खुल कर किया
साक्षात्कार में पूछ गए मुख्य प्रश्न
1) संस्था किस प्रकार से आधुनिक जीवन में लोगो के काम आएगी?
2) संस्था की क्षमता कितने लोगो की है ?
3) क्या डायबिटीज का इलाज संभव हैं ?
4) डायबिटीज पेशेंट को कौन से टेस्ट करवाने जरुरी है ?
दिए गए लिंक पर क्लिक करें और देखें पूरा इंटरव्यू