Saturday, July 27, 2024
HEALTH

जानिए DiabetesType- 2 के मरीजों के बढ़ने का कारण- Scientist Dr. S. Kumar

रिपोर्ट -प्रज्ञा झा

डायबिटीज एक ऐसी बीमारी जो शरीर में शुगर की मात्रा बढ़ने से होती है और ये दो प्रकार के होते है :-
1)Type1 Diabetes 2) Type 2 Diabetes
आज की इस रिपोर्ट में हम आपको अवगत कराएँगे डायबिटीज टाइप 2 के मरीज़ो से | डायबिटीज टाइप 1 लाखो लोगों को प्रभावित कर चुका है | यह इसलिए होता है क्यूंकि शरीर इन्सुलिन का प्रतिरोधी बन जाता है जिससे शरीर पर्याप्त मात्रा में इन्सुलिन उत्पन नहीं कर पाता है | डायबिटीज का यह टाइप अधिकतम व्यस्क लोगो में पाया जाता है | यह बीमारी गलत खानपान के कारण से भी होती है |
डायबिटीज टाइप -2 होने के मुख्य कारण है ;- मोटापा , हाई बीपी ,सुबह देर तक सोना , निष्क्रिय जीवनशैली ,रात को देर तक जागना |

इस बीमारी की पूरी जानकारी के लिए नेशनल खबर की टीम जानेमाने सइंटीस्ट , डॉक्टर एस कुमार के एप्रोप्रियेट डाइट थेरपी सेंटर पहुंची जहां हमारी मुलाकात हुई बेंगलोर से आये पेशेंट से जो वर्षो से डायबिटीज टाइप -2 से पीड़ित थे | उनका कहना था की उन्होंने कई बार इस बीमारी का इलाज करवाया इन्सुलिन भी ली लेकिन कुछ असर महसूस नहीं हुआ | उन्होंने अपने इंटरव्यू में सारी बाते बताई की आखिर कब उन्हें ये बीमारी हुई कब उन्हें इसका पता चला और कितने साल से इन्सुलिन लेते आ रहे हैं और आखिर क्यों उन्होंने डॉ. एस कुमार के एप्रोप्रियेट डाइट थेरपी सेंटर पर भरोसा दिखाया |

तमाम जानकारी के दिए गए लिंक पर क्लिक करे :-

अब आपको डॉ एस कुमार के बारे में बताते हैं
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 937216648

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *