डायबिटीज के मरीज़ की इंसुलिन हुई बंद , जानिए आखिर कैसे ? Scientist Dr. S. Kumar
रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा
1 – क्या डायबिटीज पेशेंट की इंसुलिन बंद हो सकती है?
2 – क्या दवाइयां कर रही है आपको परेशान ?
3 – क्या डायबिटीज से मिल सकता है निजात ?
डायबिटीज और मधुमेह के नाम से विख्यात एक बीमारी जो आज कल लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बनती जा रही है | लगभग 60% लोग या तो डायबिटीज से ग्रसित हैं या इस डर में हैं की डायबिटीज न हो जाए | डायबिटीज पेशेंट से सवाल करने पर की क्या आपको डायबिटीज है तो उनका जवाब होगा है “शुगर बढ़ गयी है” इसके लिए हम कुछ भी मीठा नहीं खा सकते हैं | परन्तु एक साइंटिस्ट हैं जिनके मुताबिक “आपकी सिर्फ शुगर बढ़ी है आपको डायबिटीज नहीं है” और दूसरी बात भारत में 90 % लोग बिना डायबिटीज के इंसुलिन ले रहें हैं | आप इस बात को सुन कर हैरान होना लाज़मी है की हम तो डायबिटीज की दवाइयां वर्षों से ले रहें हैं पर ठीक तो हो नहीं पा रहे हैं | अचानक कोई ऐसा क्यों कहेगा की आपको डायबिटीज नहीं है ?
इन सभी बातों से एक पेशेंट आपकी ही तरह हैरान हुई हैं इन पेशेंट को डायबिटीज 2001 से थी और सालों से दवा लेने के बावजूद भी डायबिटीज ठीक नहीं हुए थी इसमें खास बात ये है इन पेशेंट के पुत्र खुद एक डॉक्टर हैं लेकिन वो भी इस बात से ताल्लुक रखते हैं की उनकी माताश्री को डायबिटीज थी और विभिन्न डॉक्टरों से इलाज भी करा चुकें है लेकिन डायबिटीज ठीक नहीं हुई जब पता चला की एक ऐसे भी साइंटिस्ट है डॉ. एस कुमार जो ये दावा करते हैं की आपको डायबिटीज ही नहीं है | इस बात की पुष्टि करने के लिए वो दिल्ली पहुचें और फिर जो हुआ है वो आप खुद देख लीजिए
ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें
अब समझ लेते हैं कि साइंटिस्ट डॉ. एस कुमार के बारे में…
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 937216648