डायबिटीज टाइप 1 के मरीजों को मिलेगा डायबिटीज से छुटकारा
रिपोर्ट: – प्रज्ञा झा
डायबिटीज जिसे आप मधुमेह के नाम से भी जानते हैं ये दो तरह के होते हैं डायबिटीज टाइप 1 और टाइप 2, टाइप 1 बच्चों में पाया जाता है वही टाइप 2 वयस्कों में पाया जाता है। टाइप 1 के मरीजों की संख्या सैकड़ों में पहुँच चुकी है। नवजात शिशुओं से लेकर 18 साल तक के बच्चों में भी मधुमेह पाया जा रहा है। ऐसे में जब वो नवजात हैं तब उन्हें संभालना तक मुश्किल हो जाता है। वयस्कों का तो फिर भी समझ सकते हैं की उन्हें जो भी निर्देश डॉक्टर द्वारा दिए जाएंगे वो उन्हें मानेगें लेकिन बच्चे जो जिद्द करके वो साडी चीजें कहते हैं जो उन्हें मनाई है तो माता पिता के लिए भी ये एक चुनौती भरा समय होता है। डायबिटीज को लेकर तो लोगों का सोचना भी यही है की ये कभी ठीक नहीं हो सकती। लेकिन ऐसा नहीं है। मधुमेह हमेशा के लिए ठीक भी हो सकती है। किसी भी तरह की इन्सुलिन का सेवन करने और दवाइयां लेने की जरुरत नहीं है। आपको या आपको बच्चों को जो भी चीजें खाने से इंकार किया गया है वो सारी चीजें आप खा भी सकते हैं। ये दावा है डॉ एस कुमार का जो की एक शोधकर्ता हैं। डॉ एस कुमार हालिया ही एक मरीज से मिले जिनकी 4 साल की बेटी (आध्या) डायबिटीज थी और डॉ एस कुमार से इलाज लेने के बाद उनकी बेटी बिलकुल ठीक है।
यहाँ समझने या हैरान करने वाली बात ये है की डॉ एस कुमार ने जब उस बच्ची को देखा तो बताया की उसे डायबिटीज नहीं है। बच्चीं को पिछले 1 साल से मधुमेह थी। बच्ची के पिता ने बताया की उन्होंने जब जाँच कराई तो उन्हें पता चला की जो जाँच डॉ एस कुमार करा रहे हैं वो कोई अन्य डॉक्टर या एक्सपर्ट नहीं करा रहा है।
मरीज के पिता और डॉक्टर के बीच जो भी बात चीत हुई उसे देखने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : 09372166486