डायबिटीज Type 1 से ग्रषित बच्चे हुए ठीक ! नहीं है बच्चों को डायबिटीज, डॉ. एस. कुमार का बड़ा दावा
रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा
1- क्या आप गलतफहमी में डायबिटीज का इलाज करा रहें हैं ?
2- क्या आपके बच्चे बिना डायबिटीज के इन्सुलिन ले रहे हैं?
3- क्या आप डायबिटीज में कराए जाने वाले टेस्ट्स के बारे में जानना चाहते हैं ?
4- क्या आपको सच में डायबिटीज है ?
आज बच्चों में होने वाली Type-1 की डायबिटीज आम होती जा रही है | बच्चों में डायबिटीज टाइप-1 के के केसेस काफी तेजी से बढ़ रहें हैं | उस तकलीफ को समझ पाना बहुत ज्यादा मुश्किल है की कैसे एक बच्चा जिसे अभी तक चीनी के स्वाद के बारे में सही से पता नहीं है लेकिन वो सालों से दवाइयां ले रहा है, जब उससे पढाई पर ध्यान देने की जरुरत होती है, जब उसे स्कूल जाने की तैय्यारी करनी चाहिए | जब घूमने जाना हो लेकिन ये बात यद् आ जाए की मुझे बैग में इंसुलिन और दर्जनों के हिसाब से दवा लेनी है तो कैसा महसूस होता होगा | ज़ाहिर सी बात है समझ वही सकता है जिस पर बीती हो | भले ही उस तकलीफ को हम न समझ पाए लेकिन आपकी चिंता से जरूर ताल्लुक रखते हैं इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टाइप-1 के डायबिटिक बच्चों से मिलवाते हैं जो सालों से दवाइयां ले रहें हैं लेकिन परिणाम शून्य है। इसमें 3 साल से लेकर 17 साल तक के बच्चे शामिल हैं।
इन सभी में एक बात समान है की सभी बच्चों और उनके माता पिता को डायबिटीज में होने वाले सभी टेस्ट के बारे में जानकारी ही नहीं थी इसी के साथ हम आपको डॉ एस कुमार से भी मिलवाएंगे एक साइंटिस्ट , ऑथर , भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित सालों का शोध और प्रैक्टिस के साथ ये दावा करते हैं की आपको या आपके बच्चे किसी को भी डायबिटीज नहीं है |
तमाम आगे की जानकारी के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें