देश में बारिश से तबाही, UP में बरसात के केहर ने ली 23 की जान
रिपोर्ट – प्राज्ञ झा
देश में सितम्बर के महीने में बारिश के चलते कहीं मौसम साफ है तो कहीं केहर गिर रहा है। बारिश ने उत्तराखंड , उत्तरप्रदेश सहित अलग अलग राज्यों में अपना तांडव दिखया है। UP के कई जिलों में बढ़ की स्थिति पैदा हो चुकी है। हालत इतने ख़राब हैं की 23 लोगों की अमृत इस बारिश के चलते दर्ज की जा चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी एक हफ्ते यही स्थिति बानी रहेगी। UP के कई शेरोन में पानी भरे होने के कारण जल भराव हो चूका है साथ ही बिजली की कमी भी है। पानी भरे होने के कारण डेंगू मलेरिया के मच्चर भी पैदा हो रहे हैं।
UP में इस वख्त सबसे ज्यादा तभाही का मंजर है। बिजली के खाबे गिर चुके हैं जिसके चलते निजली नहीं है। लोगों की आवाजाही बाधित हो चुकी है। अभी तक हरदोई में चार और बारहबांकी में तीन , प्रतापगढ़ और कनौज में दो , संभल,अमेठी, कानपुर जालौन , उन्नाव जालौन और देवरिया में एक एक लोग की मौत हो चुकी है।
ऐसे में अभी भो स्थिति एक हफ्ते तक कुछ ऐसे ही रहने की आशा जलाई जा रही है। IMD ने 31 जिलों के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है।
वही दिल्ली में सोमवार की सुबह सुहानी रही। तापमान 35 डिग्री था। अभी कुछ समय तक मौसम की ये मार झेलनी ही पड़ेगी।