Sunday, September 8, 2024
ENTERTAINMENT

धीमी रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही ‘फाइटर’, 200 करोड़ से थोरी सी रह गई दूर, जानिए कितना हुआ 13वें दिन का कलेक्शन।

ऋतिक रोशन फिल्म ‘फाइटर’ सिनेमाघरों में धीमी रफतार से आगे बढ़ रही है. ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने शुरुआती चार दिनों में शानदार कलेक्शन किया और 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. फिर आचनक ‘फाइटर’ की कमाई का ग्राफ गिरता चला गया

Written By: Rishu Panday, Edited By: Pragya Jha

हाइलाइट्स

.12 :300 करोड़ क्‍लब में एंट्री करने वाली 2024 की पहली वर्ल्‍डवाइड फिल्‍म बनी ‘फाइटर’

.ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्‍म 250 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है .

.दूसरे सोमवार को 12वें दिन ‘फाइटर’ को देश में लगा झटका, 73% गिर गई कमाई ।

फाइटर’ ने 13वें दिन कितनी कमाई की?


‘फाइटर’ एक देशभक्ति से भरी फिल्म है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने पहली बार स्क्रीन शेयर की है. दोनों स्टार्स की शानदार केमिस्ट्री और फिल्म की दमदार कहानी ने दर्शकों का दिल भी जीता है. पर फिर भी ये फिल्म उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस नहीं दे पा रही है. इसकी कमाई की बात करें तो ‘फाइटर’ ने 22.5 करोड़ से ओपनिंग की थी. इसके बाद फिल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन 146.5 करोड़ रुपये रहा. और अब ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते के बाद फिल्म ने 9वें दिन जहां 5.75 करोड़ की कमाई की तो वहीं 10वें दिन 10.5 करोड़ का कलेक्शन किया. दूसरे रविवार यानी 11वें दिन ‘फाइटर’ ने 12.5 करोड़ कमाए और 12वें दिन फिल्म का कारोबार 3.25 करोड़ रुपये रहा. मंगलवार के दिन होने वाली कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘फाइटर’ ने रिलीज के 13वें दिन 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. साथ ही ‘फाइटर’ का 13 दिनों का कुल कलेक्शन अब 181.75 करोड़ रुपये हो गया है.


फाइटर’ ने वर्ल्डवाइड कितनी कर ली है कमाई ?


‘फाइटर’ ने वर्ल्डवाइड फिल्म ने अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया है. ये फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है लेकीन घरेलू बाजार में कलेक्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है . लेकिन साथ ही यह फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली 2024 की पहली फिल्म बन चुकी है. बताया जा रहाहै की ‘फाइटर’ ने वर्ल्डवाइड पहले दिन 36.04 करोड़, दूसरे दिन 64.57 करोड़, तीसरे दिन 56.19 करोड़, चौथे दिन 52.74 करोड़, पांचवें दिन 16.33 करोड़, छठे दिन 14.95 करोड़, सातवें दिन 11.70 करोड़, आठवें दिन 10.24 करोड़, नौवें दिन 9.75 करोड़, 10वें दिन 15.19 करोड़, 11वें दिन 18.46 करोड़ और 12वें दिन 6.69 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘फाइटर’ का 12 दिनों का कुल कलेक्शन 312.85 करोड़ रुपये हो गया है. अब उम्मीद ये है की 13वें दिन इस फिल्म के 315 करोड़ का आंकड़ा पार हो.


फाइटर’ स्टार कास्ट


‘फाइटर’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा इस फिल्म में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख और अक्षय ओबेरॉय समेत कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *