Saturday, July 27, 2024
National

पटना में हुई बैठक की कुछ प्रमुख बातें

रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा

23 जून 2023 को तय हुई विपक्षी दलों की बैठक का समापन हो चूका है साथ ही 12 जुलाई को फिर एक बार सभी विपक्षी दलों के नेता एक मंच साझा करेंगे | पूरी बैठक में कई बड़े मुद्दों पर बात हुई है | वैसे तो ये बैठक 2024 लोक सभा चुनाव के लिए होने थे लेकिन इस पूरी बैठक में अपनी अपनी तरफ से सभी नेताओं ने कोई न कोई मुद्दा जरूर उठाया है | इस पूरी वार्ता में हुई कुछ प्रमुख बातों पर ध्यान दें तो :

1- आम आदमी पार्टी संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने मुद्दा रखा अध्यादेश को लेकर जहाँ वो सभी पार्टियों से समर्थन
मांगते नज़र आए | जिससे इस अध्यादेश को पास होने से रोका जा सके |
2- ममता बनर्जी की तरफ से भी कई बातें कही गयी है लेकिन साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि
बंगाल में कांग्रेस जिस तरह TMC नेताओं के खिलाफ धरना दे रही है ऐसा नहीं करना चाहिए सभी पार्टियों को

बड़ा दिल रखना चाहिए |
3- RJD संयोजक लालू प्रसाद यादव भी मजाकिया अंदाज़ में नज़र आए उन्होंने अपने पहले की अंदाज़ में कहा की
अब में ठीक हो चुका हूँ और अब बाकी नरेंद्र मोदी को और बीजेपी को चुनाव में ठीक करना है |

4- कांग्रेस नेता राहुल गाँधी इस बात पर जोर देते नज़र आए की कोई भी नेता मीडिया के सामने अलग अलग बयान ना
दें | जो बातें मीटिंग में बोली जा रही हैं वही सटीक बातें मीडिया के सामने भी बोले जाएंगे |
5- मेहबूबा मुफ़्ती और पूर्व CM उमर अब्दुल्लाह ने 370 को हटाने की बात सभी विपक्षी दलों के सामने राखी |
6- पूरी बैठक के बाद इस मीटिंग के प्रमुख नितीश कुमार जिन्होंने सभी विपक्षी दलों को एक साथ लेकर आए उन्होंने
साफ किया की कैसे ये पूरी मीटिंग अच्छे से बीती और साथ ही उन्होंने बताया की जल्द ही फिर से सभी नेता एक जूट
होंगे |

ये सब कुछ प्रमुख बातें थी जो 23 जून की बैठक में चर्चा की गयी अब देखना ये है की आने वाले बैठक में कैसे ये सभी नेता एक साथ आकर क्या रणनीति तैयार करते है | फ़िलहाल तो बैठक में कई मुद्दों पर सहमति हुई तो कुछ पर व्यंग हुआ लेकिन मीडिया को दिखने की पूरी कोशिश रही की हम सब एक हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *