प्रधानमंत्री मोदी पर केजरीवाल का बड़ा वार
रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा
11 मई को दिल्ली के राम लीला मैदान में आम आदमी पार्टी का महारैली का आयोजन किया गया जिसके बारे में केजरीवाल पहले ही सबको आगाह कर चुके थे चलिए ये तो अच्छा है क्यूंकि चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आएँगे वैसे वैसे विपक्षी पार्टयों की रैलियां शुरू हो जाएंगी | जल्द ही बिहार के पटना में एक महारैली देखने को मिल सकती है तो फ़िलहाल हम दिल्ली की बात करते है दिल्ली के राम लीला मैदान से एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को चौथी पास राजा कह कर निशाना साधा है | गौर करने वाली बात यही है अपने पूरे भाषण के दौरान केजरीवाल ने एक भी बार प्रधानमंत्री का नाम नहीं लिया |
बस चौथी पास राजा की वही कहानी सुनाई जो सदन में सुनाई थी की एक देश था जिस देख में एक गरीब घर में लड़का पैदा हुआ और कैसे वो लड़का सिर्फ चौथी पास ही रह गया लेकिन वो देश का सम्राठ बन गया और अधिकारियों के कहने पर कुछ भी फैसले लेने लगा और कैसे वो राजा अपने दोस्तों पर मेहरबान हुआ और उन्हें सारी सम्पति जो जनता की थी वो बाटने लगा | आखिर में केजरीवाल कहते हैं की एक भविष्यवाणी हुई की आप सभी एक साथ आ जाओ और इस राजा को हटा दो |
यहाँ साफ नज़र आ रहा है की कैसे एक -एक कर अरविन्द केजरीवाल अपनी बातों को जनता के सामने ऐसे पेश कर रहें है जिससे फस न जाए लेकिन एक भी बार अपनी पूरी स्पीच में वो प्रधान मंत्री मोदी का नाम नहीं ले रहें हैं | अपने भाषण के दौरान उन्होंने किसान कानून , का भी जिक्र किया क्यूंकि ज्यादातर किसान पंजाब से आए थे और वो पंजाब में भी अपनी सरकार पर पकड़ चाहते हैं | अध्यादेश के खिलाफ लगातार केजरीवाल हमलावर हो रहें हैं और उन्होंने हर कोसिस कर ली की अध्यादेश न आए फ़िलहाल वो इसी फ़िराक में हैं उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा की आज अध्यादेश दिल्ली में आया है हो सकता है जल्द ही दूसरे राज्यों में भी आ जाए | अभी तक इस पूरे भाषण पर बीजेपी सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है |