Sunday, September 8, 2024
ENTERTAINMENT

फिल्म आदिपुरुष की टिकटों का दाम हुआ कम, जानिए क्या है नै जानकारी ?

रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा

1- “आदिपुरुष” ओम राउत द्वारा निर्देशित है
2- विश्व भर में बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की कमाई कर चुकी है |
3- मुख्य कलाकार प्रभास ,कृति सनोन और सैफ अली खान हैं |

फिल्म आदिपुरुष जो वाल्मीकि रामायण से प्रेरित फिल्म है जिसमें राघव उर्फ़ प्रभास , जानकी उर्फ़ कृति और रावण का किरदार सैफ अलीखान द्वारा निभाया गया है | फिल्म के टीज़र रिलीज़ होने के साथ ही फिल्म कंट्रोवर्सी से घिर गई | तमाम मस्सकत के बाद फिल्म रिलीज़ होने के 3 दिन के एंड मतलन 16 जून से 19 जून तक विश्व भर में बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की कमाई कर चुकी है | लेकिन तीन दिन बाद ये फिल्म मुँह के बल गिरती नज़र आ रही है |

भारत में अभी तक ये फिल्म 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है | साथ ही विश्व भर में इसकी कमाई 400 करोड़ से ऊपर जाने की बात कहना गलत नहीं होगा | इतना ट्रोल होने के बावजूद भी लोग फिल्म में गलतियां नोटिस करने के लिए फिल्म देखने जा रहे हैं | बहरहाल इतने ट्रोल होने के बाद मेकर्स ने फिल्म की टिकट का दाम कम करने का फैसला
लिया है मतलब अब आदिपुरुष आप 150 रूपए में देख पाएंगे और हो सकता है की 3D के लिए आपको अधिक पैसे देने हों |

इस फिल्म में बोले गए डायलॉग्स को लेकर भी लोग फिल्म मेकर्स से काफी परेशान थे | इस बात को ध्यान रखते हुए मेकर्स ने फिल्म के डायलाग को बदलने का फैसला किया है | फिल्म की कमाई की रफ़्तार के हिसाब से बुधवार तक भारत में फिल्म की कमाई 7.50 करोड़ बताई जा रही है |

आदिपुरुष 2023 की सबसे चर्चित फिल्मो में से एक है | जिसे कई विभिन्न भाषाओँ में प्रकाशित किया गया है | लोगों को इस फिल्म से कई सारी उम्मीदें थी पर फिल्म के रिलीज़ होने के साथ ही ये फिल्म औसत लागत तक ही कमाई कर पाई है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *