बिना सर्जरी पाएं ” Kidney Stone ” से निजात
रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा
1- क्या आप किडनी की दिक्कतों से झूझ रहे हैं ?
2- क्या आप बिना सर्जरी किडनी स्टोन से निजात पाना चाहते हैं?
आगे की रिपोर्ट आपके लिए है जहाँ आपको पता चलेगा की कैसे एक ऐसे फॉर्मूले को तैयार किया जा रहा हैं जो बिना किसी सर्जरी के आपके किडनी स्टोन को टुकड़ों में तोड़ सकता हैं | सबसे अच्छी बात यही हैं की आपको बिना किसी सर्जरी के किडनी स्टोन से निजात मिल जाएगा | ये पूरा फार्मूला आयुर्वेदिक तरीके से बनाया जाता है | जिसमें सिर्फ खास तौर के पेड़ के पत्तों को सूखा कर ही इस पूरे फॉर्मूले को तैयार किया जाता है |
इस फॉर्मूले को महाराष्ट्र के संत बाबा गाडगे अमरावती यूनिवर्सिटी के जीव विज्ञान डिपार्टमेंट द्वारा बनाया गया है | इस पूरे फॉर्मूले को आस पास के औषधीय पेड़ों से ही तैयार किया गया है | जिसमें डॉक्टर्स कई तरह की औषधियों का जिक्र करते हुए भी नज़र आ जाते हैं जैसे : पत्थर चट्टा और आम भाषा में कंघी के नाम से जाना जाने वाला पेड़ हैं | ऐसी चार औषधियां हैं जिन्हें मिलाकर इस पूरे फॉर्मूले को तैयार किया जाता हैं |
जानकारी के लिए आपको बता दें की ये फार्मूला सिर्फ महाराष्ट्र में न रह जाए इस बात का ध्यान रखते हुए डॉ एस कुमार द्वारा इस फॉर्मूले को धरातल पर लाने का काम भी किया जा रहा है | एप्रोप्रियेट डाइट थेरपी सेंटर के संस्थापक डॉ एस कुमार ने इस फॉर्मूले का पेटेंट अपने नाम करा लिया है | इसके साथ अब जल्द ही इसे पूरे भारत में उपलब्ध कराया जाएगा |
पूरी जानकारी के लिए आप दिए हुए लिंक पर क्लिक करें
अब जान लिजिए की आखिर डॉ. एस कुमार कौन हैं
.डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 937216648