Wednesday, September 11, 2024
National

मणिपुर में BSF के जवान की महिला से छेड़खानी की तस्वीर हुई, CCTV में कैद

रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा

मणिपुर से कई दिनों से आ रही तस्वीरों ने लोगों को झकझोड़ कर रख दिया है। पिछले दिनों मणिपुर का एक वीडियो काफी वायरल हुआ जिसमें 2 कूकी महिलाओं को निर्वस्त्र करके पुरे इलाके में घुमाया गया जिसकी तस्वीरें सामने आने के बाद जनता में आक्रोश नज़र आया। सरकार से पूरी वारदात को लेकर सफाई मांगी गई। बहरहाल मामला फिर से मणिपुर का ही है जहाँ पर एक दुकान के अंदर BSF का जवान एक महिला से छेड़खानी करता हुआ नज़र आ रहा है। वो जवान वर्दी में है और राइफल भी कंधे पर है और वो लगातार महिला को हाथ लगाने की कोशिश कर रहा है। ये पूरी वारदात दुकान में लगी CCTV कमरे में कैद हो गई।

पूरे वारदात के बारे में जानकारी मिलने के बाद और रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उस BSF के जवान को निलंबित कर दिया गया। उस जवान की पहचान हेड कांस्टेबल सतीश प्रसाद के रूप में हुई है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया की वीडियो एक हफ्ते पुराना है।

एक अधिकारी ने बताया की ये वारदात 20 जुलाई को इंफाल के पास एक पेट्रोल पंप के पास बने किराना स्टोर की है जहाँ वो महिला कुछ सामान ले रही थी जिसके बाद सतीश वहां आता है और वो उस महिला को छूता है और ये वीडियो CCTV में कैद हो जाती है।
पिछले 2 महीनो से मणिपुर के हालत पूरी तरह से छिन्न भिन्न पड़ी है लेकिन सुधार होने का कोई नाम नहीं है लगातर सरकार से सवाल पूछे जा रहे हैं की आखिर कब ये सब बंद होगा लेकिन सरकार के पास कोई जवाब नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *