Wednesday, September 11, 2024
Uncategorized

मां भारती के सपूत वेबसाइट हुई लॉन्च, शहीदों के परिवार को अब आम आदमी भी कर सकेगा आर्थिक मदद

नेशनल खबर, डेस्क रिपोर्ट

क्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली स्थित नेशनल मेमोरियल कॉम्प्लेक्स में मां भारती के सपूत वेबसाइट लॉन्च की है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस वेबसाइट की लॉन्चिंग कॉम्प्लेक्स में हुए एक समारोह के दौरान की है। यह वेबसाइट देश के उन नागरिकों के परिजनों को आर्थिक मदद देने के लिए बनाई गई है, जो जंग के दौरान शहीद या घायल हुए थे।

बताया जा रहा है कि इस वेबसाइट के तहत एक हजार से ज्यादा घायल जवानों को पहले ही मुआवजा दिया जा चुका है। अभिनेता अमिताभ बच्चन इसके गुडविल एम्बेसडर बनाए गए हैं।

वहीं इस समारोह में राजनाथ सिंह ने कहा कि 1962 की जंग में राष्ट्र के आह्वान पर देश की जनता ने दिल खोल कर दान दिया था, ताकि हमारे सैनिकों के हथियार से लेकर कपड़ों तक की जरूरतें पूरी की जा सकें। हमारी माताओं, बहनों और बहुओं ने अपने गहने और लोगों ने अपने जीवनभर की पूंजी हमारी सेनाओं को दान में दे दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *