Saturday, July 27, 2024
Uncategorized

मेडिकल साइंस और साइंस के बीच डायबिटीज को लेकर बड़ी चर्चा

रिपोर्ट: – प्रज्ञा झा, संवाददाता, नेशनल खबर

डायबिटीज जिसे आप आम तौर पर शुगर, मधुमेह जैसे नामों से जानते होंगे। आज ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो इसके बारे में जानकारी न रखता हो। डायबिटीज एक मेटाबोलिक डिसऑर्डर है जिसमें रक्त शर्करा बढ़ जाती है। इस बीमारी के कारण शरीर की कोशिकाओं में इन्सुलिन का उपयोग सही से नहीं हो पता है या इन्सुलिन की मात्रा कम हो जाती है। ये तो बात हुई डायबिटीज की लेकिन मेडिकल साइंस और साइंस दोनों की ही अपनी परिभाषा है डायबिटीज को लेकर। जहाँ मेडिकल साइंस ये कहता है की डायबिटीज कभी ठीक नहीं हो सकती आपको आजीवन इंसुलिन लेनी ही होगी वहीँ साइंस ये कहता है की डायबिटीज ठीक हो सकती है। ये कहना है डॉ एस कुमार का, साथ ही उनका ये भी मन्ना है की डायबिटीज जैसी कोई चीज नहीं है। ये खान पान में बदलाव के कारण ही होती है और उसी से ठीक भी हो सकती है। डॉ कुमार एक शोधकर्ता हैं जिनका कहना है की मेडिकल किताबों में डायबिटीज को लेकर 6 टेस्ट लिखे गए हैं लेकिन आम तौर पर लोग वो टेस्ट्स नहीं कराते हैं। भारत में 90% ऐसे लोग हैं जो अधूरे जाँच कराते हैं। इसके कारण उन्हें सालों तक दवाइयां और इन्सुलिन लेनी होती है। विगत दिनों डॉक्टर कुमार और डॉ विजय कपूर जो एक डायबिटिक एक्सपर्ट हैं उनके बीच डायबिटीज को लेकर चर्चा हुई। डॉ कपूर ने डॉ कुमार के दावों का खंडन किया तो वहीं डॉ कुमार ने डॉ कपूर की टाइप-1 के डायबिटिक मरीजों के लिए दवाइयां और इन्सुलिन आजीवन चलने की बात पर करारा जवाब भी दिया। ये चर्चा जयपुर में एक हेल्थ फेस्ट के दौरान हुई और कई लोग जो डायबिटीज को लेकर कई धारणाएं रखते हैं उन सभी के जवाब और सवालों को सुनने और समझने ले लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।

आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *