Saturday, July 27, 2024
EDITORIAL

सत्ता पक्ष 38 या विपक्ष 26 आखिर कौन है दमदार ?

रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा

बेंगलुरु में हुई विपक्षी पार्टियों की बैठक में 26 पार्टियां शामिल हुई | इससे पहले 23 जून को जो मीटिंग बिहार के पटना में हुई उससे ये बात सामने आई की विपक्षी पार्टियां ये दिखाने की कोशिश में है की हम साथ हैं | पटना में हुई बैठक में 15 दल शामिल थे उसके बाद धीरे धीरे ये संख्या बढ़ती जा रही है | बहरहाल इन सभी चीजों के बीच में सत्ता पक्ष भी कहां पीछे रहने वालों में से है बीजेपी की अगुआई वाली NDA के साथ 38 पार्टियों की बैठक हुई है | चर्चा यही की आगे कैसे बढ़ा जाए | विपक्षी पार्टियों ने अपने इस गुठ का नाम रखा है INDIA रखा है |

सवाल ये की आखिर इसमें दमदार कौन है ?

दमदार के बारे में समझने के लिए ये जाना जरुरी है की कौन सा दल है जिसके पास लोकसभा सांसद ज्यादा है तो ये है NDA | बीजेपी के खुद के 305 सांसद है बाकि सभी पार्टियों के कुल मिलाके 350 सांसद लेकिन सबसे बड़ी बात ये है की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NDA की इस बैठक में 65% ऐसी पार्टियां हैं जिनके पास लोकसभा में एक भी सांसद नहीं हैं वहीं पर अगर विपक्षी दलों की बात करें तो सभी 26 पार्टियों को कुल मिलाकर 150 सांसद हैं और 26 पार्टियों में 50% ऐसी पार्टियां हैं जिनके पास एक भी सांसद नहीं है |

मंगलवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली में वेन्यू पर पहुंचे तो भाजप अध्यक्ष जेपी नड्डा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित कई नेता मौजूद रहे | इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताओं को सम्बोधित किया | अपने भाषण के दौरान उन्होंने ने विपक्षी एकता के दिखावे पर निशाने साधा साथ ही उन्होंने सभी का हौसला बढ़ाते हुए कहां की इस बार NDA 50 % ज्यादा वोट से जीतेगी और NDA के तीसरे कार्यकाल में भारत विश्व की तीसरी सबसे बढ़ी अर्थव्यवस्था बनेगा | हमे ऐसे ही आगे बढ़ना है और जनता के लिए अचे काम करने हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *