Friday, April 19, 2024
Uncategorized

सारी कोशिशों के बाद भी नहीं रुक रहा है Hair Loss, तो Doctors से जानिए आख़री विकल्प क्या है?

रिपोर्ट:- प्रज्ञा झा


वैशाली : हमारे बाल एक ऐसी चीज है जो हर इंसान की खूबसूरती में चार चांद लगा देते है और हर इंसान आज लंबे और घने बाल चाहता है पर इस धूल मिट्टी और पॉल्यूशन में बालों का ख्याल तो वैसे भी नहीं रखा जा सकता। सब कोशिश यही करते है की उनके बाल हमेशा खूबसूरत लगे लेकिन परेशानी ये है की छोटी सी उम्र से लोगो के बाल सफ़ेद होना और झडना शुरू हो जाते है अलग अलग मेडिसिन और ट्रीटमेंट करते है जिससे उनके बालों में कुछ फर्क आ भी जाए तो वो ज्यादा दिन के लिए नही आता और फिर वही सारी चीजें होनी शुरू हो जाती है। इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन लेने के लिए हम ला फैमेक्स डर्मा के क्लीनिक में स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर तूबा जी के पास पहुंचे और जानने की आखिर इसका कारण क्या है। क्यों लोगों के बाल कम उम्र में झड़ने लगे है। आखिर किस चीज की कमी के कारण लोगो के बाल झड़ने लगते है। कारण तो कई है पर कुछ खास कारण जिससे बाल काफी तेजी से झाड़ रहे है। जैसे की •गलत डाइट लेना और जंक फूड की तरफ जाना
•काफी सारे प्राकृतिक कारण भी है जिसके कारण बाल झड़ने है।
• काम उम्र में नसा करना भी एक बड़ा कारण है जिसके कारण बाल झड़ते है।
•अगर आप ज्यादा गरम पानी से बालों को धोएं तो भी बाल झड़ सकते है।
• हफ्ते में एक बार बालों को धोना भी एक बड़ा कारण जो सकता है बालों के झड़ने का।
• बालों में अलग अलग तरह के रंग लगाना जिनमे केमिकल हो उससे भी आपके बाल झड़ सकते है।
और इन सभी के उपाय क्या है आप इसके बारे में देख सकते है दिए गए लिंक से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *