| रिपोर्ट: प्रज्ञा झा
नोएडा: बीते 28 अगस्त को दो भूमाजिला इमारत सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चंद सेकंड्स में ढाह दिया गया। बिल्डिंग के टूटने के बाद से ही सबसे ज्यादा इसे सोशल मीडिया में खोजा गया । लेकिन ये बिल्डिंग आखिर टूटी क्यूं ? आखिर वजह थी क्या की इस बिल्डिंग को ढाह दिया गया? और भी कई ऐसे सवाल थे जिसको जानने के लिए हमारी संवादाता प्रज्ञा झा सुपरटैक के चेयरमैन आर.के. अरोड़ा के पास पहुंची और ऐसे कई सवालों के जवाब भी लिए जैसे
1. सुपरटेक लिमिटेड पिछले 40 वर्षो से रियल स्टेट में एक जाना मन नाम है पर ट्विन टावर के गिरने में क्या गवर्नमेंट अप्रूवल नहीं लिए गए थे ?
2. ट्विन टॉवर बनाये गए और आपके हिसाब से ज़रुरु अप्प्रोवल्स भी लिए गए तो चूक किस्से हुई और कहा हुई जिससे इस टॉवर को ध्वस्त करना पारा.
3. क्या ट्विन टावर की हाइट अथॉरिटी द्वारा एप्रूव्ड थी ?
4. इस डेमोलिशन से आस पास की बिल्डिंग को कितना नुकसान हुआ?5. क्या इस डेमोलिशन से ट्विन टावर के सररोउंडिंग एरिया के अप्प्रेसिअशन रेट में गिरावट आई है ?
6. ट्विन टावर के जो फ्लैट बुएरस थे, क्या उनको रिफंड मिल गया ?
7. इस डेमोलिशन के बाद आपको बिल्डर लॉबी से क्या फीडबैक मिला ?
8. सर एक आखरी सवाल है सुपरटेक के जो प्रोजेक्ट्स अभी होल्ड पर है जैसे EV-02 , इन प्रोजेक्ट्स को लेकर कंपनी का फ्यूचर प्लान ऑफ़ एक्शन क्या है ? इन सभी सवालों के जवाब आर.के. अरोरा जी ने हम सब ही को दिए आप ऊपर दिए गए वीडियो पर जाकर देख सकते है की आखिर क्यों और कैसे गिरा ट्विनReplyForward | |