डायबिटीज का ऐसा इलाज जिसे सुनकर हो जाएंगे हैरान | Diabetes | Dr S Kumar | Health News | National Khabar |
डायबिटीज का इलाज संभव है या नहीं, है। इसके बारे में हम सभी अच्छे से जानते हैं। दरअसल, अभी तक कोई ठोस इलाज मिल नहीं पाया है। लेकिन कुछ ऐसी ट्रीटमेंट जो डायबिटीज को खत्म कर सकता है, ऐसा कहना है कुछ एक्सपर्ट्स का। आइए जानते हैं। ( National Khabar )
Written By: Pragya Jha, National Khabar
डायबिटीज का सटीक इलाज खोजने में अभी तक कोई सफल नहीं हो पाया है। चूँकि यह एक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है, इस कारण सिर्फ मेटाबॉलिज्म को ठीक रखने से डायबिटीज को रिवर्स किया जा सकता है। अभी तक एक्सपर्ट्स सिर्फ कहते थे कि भारत डायबिटीज कैपिटल बन सकता है, लेकिन कुछ रिपोर्ट जो ये बताती हैं कि भारत में सबसे ज्यादा डायबिटिक मरीज हैं। तकरीबन 26 करोड़ के आस-पास मरीज हैं और अब दूसरे नंबर पर चीन आ चुका है। मरीजों का फैलाव काफी तेज़ी से बढ़ा है। WHO के मुताबिक, डायबिटिक मरीजों का आंकड़ा दो गुना तक बढ़ गया है। इसका कारण आप बदलते हुए लाइफस्टाइल को मान सकते हैं।
लाइफस्टाइल जो आज के टाइम पर पूरी तरह खराब हो चुका है। कुछ लोग अब लाइफस्टाइल पर ध्यान दे रहे हैं, लेकिन बीमारियां पीछा नहीं छोड़ती हैं। लेकिन एप्रोप्रियेट डाइट थेरेपी सेंटर के संस्थापक शोधकर्ता डॉ. एस कुमार का कहना है कि डायबिटीज कोई बीमारी नहीं है। लेकिन अगर इसे बीमारी समझा जा रहा है, तो इसका इलाज भी संभव है। बस अपनी लाइफस्टाइल में सुधार करने से आपको डायबिटीज से छुटकारा मिल सकता है। सिर्फ डायबिटीज से ही नहीं, सभी तरह की बीमारी को खत्म किया जा सकता है। लाइफस्टाइल के साथ-साथ खान-पान में भी बदलाव जरूरी है। जैसी कि आप कौन सा तेल खाएं, दूध पिएं या नहीं आदि चीजें। इन सभी से जुड़ी जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
Video Link :- https://youtu.be/QRZCiuMAPqI?si=EYpAFATyI5VHFGnq
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486