डायबिटीज के मरीज फल कभी न खाएं? Don’t Eat Fruits In Diabetes, Diabetes Latest News,
डायबिटीज के मरीजों को कभी भी फल नहीं खाने चाहिए। ये आपकी शुगर बढ़ा सकती है, ऐसा कहना है कुछ शोधकर्ताओं का जो पिछले कई वर्षों से डायबिटीज पर शोध कर रहे हैं, लेकिन क्यों?
Written By: Pragya Jha, National Khabar
फल प्रकृति की दी हुई वो देन है जो हर इंसान के लिए बराबर ही फायदेमंद है। लेकिन कुछ मरीजों के लिए ये फल खाना नुकसानदेह हो सकता है। यूँ तो कई बार मरीजों को डॉक्टर्स कुछ फल खाने की सलाह देते हैं, लेकिन शोधकर्ताओं का कहना है कि शुगर के मरीजों को फल नहीं खाना चाहिए। फल में फ्रुक्टोज पाया जाता है और ये भी एक तरीके का शुगर है जो खाने पर शुगर बढ़ाती है। ऐसे कुछ रिसर्च हैं जो ये बताते हैं कि मरीजों को फल नहीं खाने चाहिए। ऐसा दावा है शोधकर्ता डॉ. एस कुमार का, जो एप्रोप्रियेट डाइट थेरेपी सेंटर के संस्थापक हैं। उनकी टीम का दावा है कि जो डायबिटिक मरीज फल नहीं खातेहैं, उनकी शुगर जल्द ही कम होना शुरू हो जाती है। ताज़े फलों के अलावा आप ड्राई फ्रूट्स खा सकते हैं। ये आपकी शुगर को नहीं बढ़ाएगा। फल में पाए जाने वाला फ्रुक्टोज रक्त में घुलता नहीं है, इससे शुगर बढ़ी हुई नज़र आती है। ऐसे में आप इसे डायबिटीज समझते हैं और सालों तक डायबिटीज के लिए दवाइयां लेते रहते हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि फल क्यों नहीं खाना चाहिए, तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें। (Diabetes Latest News, )
Video Link :- https://youtu.be/BqBR_2rHMX8?si=vfjwILvam2blNblw
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं। डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ-साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं, साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। डायबिटीज की दुनिया में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं, डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है। डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं। यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं, तो दिए गए नंबर पर कॉल करें: +91 9372166486