डायबिटीज को बीमारी समझना हो सकती है के बड़ी भूल, डायबिटिक मरीज जरूर पढ़ें
मधुमेह के मरीजों को ये रिपोर्ट पढ़ना है बहुत जरुरी। diabetes को खत्म किया जा सकता है। डायबिटीज से निजात मिल सकती है। डायबिटीज के मरीजों को अब इंसुलिन लेने की आवश्य्कता नहीं है।
Written By: Pragya Jha, National Khabar
2021 में The Lancet द्वारा की गयी एक स्टडी में डायबिटीज को लेकर जो कई खुलासे हुए हैं The Lancet के मुताबिक 529 मिलियन डायबिटिक मरीज पूरे विश्व में मौजूद हैं। ये पूरे विश्व में हर छोटे बड़े शहर, राज्य, और गांव में मौजूद है। रेसर्चेर्स ये भी कहते हैं की भारत आने वाले समय में डायबिटीज कैपिटल बन सकता है। क्योंकि डायबिटीज को हरा पाना असंभव प्रतीत होता है। डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स भी यही कहते हैं की डायबिटीज को रिवर्स कर पाना मुश्किल है लेकिन एक ऐसे भी शोधकर्ता हैं जो ये दावा करते हैं की डायबिटीज को खत्म किया जा सकता है बिना दवा और बिना इंसुलिन। महज कुछ फ़ूड एक्टीवेटर्स की मद्दत से आप डायबिटीज जैसी गंभीर दिक्कत से निजात पा सकता हैं। ये सभी सुप्प्लिमेंट्स डॉक्टर एस कुमार द्वारा ही तैयार करवाई जाती है।
इन फ़ूड एक्टिवटरस के अलावा किस तरह का चावल खाना है और किस तरह का तेल खाना चाहिए इसकी भी जानकारी डॉक्टर कुमार द्वारा दी गयी है। तेल को लेकर डॉ कुमार कई दावे करते हैं और बताते हैं की रोजमर्रा में जो तेल आप खा रहे हैं वो आपके शरीर को काफी ज्यादा नुकसान कर रहा है। इन सभी चीजों की जानकारी हमें डॉ कुमार से ही मिली है। अगर आप भी जानना चाहते हैं जो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486