डायबिटीज मरीजों के साथ हो रहा है धोखा, आपको डायबिटीज नहीं है ? , ऐसा क्यों बोले साइंटिस्ट डॉ. एस. कुमार
रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा
डायबिटीज की पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें
डायबिटीज एक ऐसी बीमारी जिसका नाम सुनने भर से दिमाग में आता है जिंदगी भर की दवा, इंसुलिन और डॉक्टर लेकिन ठीक होने का कोई चांस नहीं है, विशेषज्ञों का कहना है की आने वाले समय में डायबिटीज मरीजों की संख्या बढ़ने वाली है | रिपोर्ट के मुताबिक ये भी पता चला है की विश्व के 60 % डायबिटीज मरीज़ भारत से आते हैं , लेकिन एक ऐसे डॉक्टर और साइंटिस्ट हैं डॉ. एस. कुमार जो ये दावा करते हैं की भारत में 90 % लोगो को डायबिटीज ही नहीं है और वो बिना डायबिटीज के दवाइयां और इन्सुलिन ले रहे हैं | उनका दावा हैं की बाकी डॉक्टर्स पूरे टेस्ट नहीं करवाते हैं आखिर ऐसा क्यों ? इस बात की जानकारी हमने डॉ. एस. कुमार से ली नेशनल ख़बर की संवाददाता सुरभि तिवारी वहां पहुंची और इस बात की पूरी जानकारी ली |
इंटरव्यू के दौरान पूछे गए प्रमुख सवाल निम्न प्रकार हैं
1- कम उम्र में लोगों को डायबिटीज होने का क्या कारण है ?
2- शुगर से बचाव के लिए लोगों को कौन से कदम उठाने चाहिए ?
3 -डायबिटीज के बाद अब आप किस चीज पर शोध कर रहे हैं ?
4 -कितनी मात्रा में हमें चीनी का सेवन करना चाहिए ?
डायबिटीज के बारे में खास जानकारी
डायबिटीज जिसे आम तौर पर मधुमेह के नाम से जाना जाता है | डायबिटीज अब एक ऐसी बीमारी बन चुका है जो हर तीसरे व्यक्ति में पाया जाता है | भारत में अमूमन 77 मिलियन मरीज डायबिटीज से ग्रसित हैं | जिन लोगों को डायबिटीज नहीं है उन्हें इसके होने का डर सता रहा है | डायबिटीज के तमाम जानकारों की माने तो आने वाले समय में ये दो गुना तेजी से बढ़ सकता है | डायबिटीज के कारण कई अन्य बीमारियां भी शरीर में उत्पन्न हो सकती हैं जैसे ह्रदय रोग , स्ट्रोक, किडनी की दिक्कत इत्यादि | डायबिटीज दो तरीके की होती हैं टाइप 1 पर्याप्त इंसुलिन अधनास्य की विफलता का परिणाम है और दूसरा डायबिटीज टाइप 2 इन्सुलिन प्रतिरोध से शुरू होता है जिसमे कोशिका इंसुलिन को जवाव देने में विफल होती हैं जैसे जैसे रोग बढ़ता है तब दिक्कत बढ़ती है |
कौन हैं साइंटिस्ट डॉ. एस. कुमार ?
अब समझ लेते हैं कि साइंटिस्ट डॉ. एस कुमार के बारे में…डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 937216648