पहलवानों का धरना खत्म, खेल मंत्रालय बनाएगा जांच समिति! बृजभूषण को किया फेडरेशन से अलग
नेशनल खबर डेस्क रिपोर्ट
भारतीय कुश्ती फेडरेशन यानी WFI के अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का तीन दिन से जो धरना चल रहा था। वो शुक्रवार देर रात 1 बजे खत्म हो गया।
बता दें कि ये फैसला खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और पहलवानों के बीच चली 7 घंटे की मीटिंग के बाद लिया गया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि एक जांच समिति का गठन किया जाएगा। और यह समिति 4 हफ्ते में अपनी रिपोर्ट दे देगी।
अनुराग ठाकुर ने यह भी बताया कि जांच पूरी होने तक बृजभूषण सिंह को फेडरेशन का काम देखने की अनुमति नहीं है। जो जांच समिति है वही WFI के कामकाज पर नजर रखेगी।
वहीं बृजभूषण ने जांच में सहयोग देने का आश्वासन दिया है। उधर, पहलवान बजरंग पुनिया ने अपने बयान में कहा कि ‘केंद्रीय खेल मंत्री ने हमारी मांगों को सुना और उचित जांच का आश्वासन भी दिया। मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। हमें पूरी उम्मीद है कि इसमें निष्पक्ष जांच होगी, इसलिए हम धरना खत्म कर रहे हैं।’
जाते- जाते आपको बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह यूपी के बहराइच जिले की केसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हैं। वे अभी तक छह बार लोकसभा सदस्य भी निर्वाचित हो चुके हैं।