पायलट ने गहलोत के साथ समझौते से किया इन्कार। अब क्या होगा कांग्रेस का अगला हथियार?
रिपोर्ट: नेशनल ख़बर
पायलट ने गहलोत के साथ समझौते से किया इन्कार। अब क्या होगा कांग्रेस का अगला हथियार?
राजस्थान में कांग्रेस का राजनीतिक संकट समाप्त होता नजर नहीं आ रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच हुई सुलह बैठक के दावों की दो दिन में ही पोल खुल गई है।
पायलट ने बीते बुधवार को गहलोत के साथ समझौते से इन्कार किया है। टोंक में पायलट ने कहा कि उनकी तीन मांगों पर कोई समझौता नहीं होगा।
बता दें कि दो दिन पहले पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने दोनों में सुलह कराई थी। पायलट ने फिर गहलौत सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि युवाओं से सार्वजनिक मंच पर किए गए वादे हवाई बातें नहीं हैं। युवाओं को इंसाफ चाहिए। उस पर समझौता करना संभव नहीं है।
मैंने 15 मई को कहा था कि सरकार वादा पूरा करे। मैं इंतजार कर रहा हूं। मैं उम्मीद करता हूँ, सरकार वादा पूरा करेगी। मुद्दों पर कार्रवाई करने का दायित्व राज्य सरकार का है। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस बात को कई बार दोहरा चुके हैं कि भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टालरेंस है।