लिवर ख़राब होने पर शुगर हमेशा बढ़ी हुई नज़र आएगी
रिपोर्ट – प्रज्ञा झा
लिवर हमारे शरीर में ब्लड क्लॉटिंग को रोकने , बाइल जूस को बनने , भोजन को पचाने और शुगर लेवल को मेन्टेन रखने जैसे काम करता है। ये एक ऐसा ऑर्गन है जो टॉक्सिक चीजों को फिलटर भी करता है। लिवर ही वो ऑर्गन है जो एक बार खराब भी हो जाए तो वो खुद ही उत्त्पन भी हो सकता है। क्या आप जानते हैं की लिवर खराब हो या नहीं लेकिन आपकी शुगर लेवल बढ़ी हुई ही आएगी। ऐसा इसलिए की अगर आप शुगर का सेवन करें या ना करें लेकिन लिवर शुगर खुद भी प्रोडूस कर सकता है। अधिकतम लोगों को जानकारी नहीं है की लिवर स्वस्थ होने से भी डायबिटीज हो सकती है।
आज कल हमारा खान पिन भी ज्यादा अच्छा नहीं है। साथ ही हमारा जीवन यापन करने का तरीका भी अब बदलता जा रहा है।कई ऐसी चीजों का सेवन हम करने लगे हैं जो हमे नहीं करना चाहिए। जो हमारे लिए तकलीफ देय हो सकता है। ये एक मिथ भी है की अगर आप अल्कोहल का सेवन करते हैं तो आपका लिवर खराब हो सकता है क्यूंकि ऐसा नहीं है। अगर आप अल्कोहल का सेवन ज्यादा मात्रा में करते हैं तब ये आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। लेकिन ये जानना आपके लिए जरुरी है की अगर आपका लिवर ख़राब हो या ना हो आपको डायबिटीज हो सकती है।
अधिक जानकारी के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 937216648