25 सालों से डायबिटीज का दर्द और 10 लाख लगाने के बाद भी नहीं हुई डायबिटीज रिवर्स
रिपोर्ट: – प्रज्ञा झा, संवाददाता नेशनल खबर
अमूमन ये देखा जा सकता है की डायबिटीज का शिकार जो हुए उन्हें निकलने में काफी लम्बा समय लग जाता है। कई बार तो शुगर बढ़ने और कम होने की प्रक्रिया इतनी लम्बी हो जाती है की मरीज को बचा पाना किसी भी डॉक्टर के लिए संभव नहीं हो पाता है। डायबिटीज के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। आज देश में डायबिटीज मरीजों की संख्या साल 2021 में अमूमन 10 करोड़ 10 लाख तक बताई जा रही है। इस स्पीड से मरीजों का बढ़ना कहीं इस अनुमान को सिद्ध तो नहीं करता की वर्ष 2025 तक भारत डायबिटीज कैपिटल बनने जा रहा है ?
तो ऐसा नहीं होगा क्यूंकि जहाँ एक तरफ तमाम डॉक्टर्स और विशेषज्ञ ये कहते हैं की डायबिटीज को रिवर्स करना मुश्किल है तो वहीँ दूसरी तरफ वैज्ञानिक डॉ एस कुमार का दावा ये है की भारत या पूरे विश्व में डायबिटीज जैसी कोई बीमारी ही नहीं है। ये पाठकों के लिए थोड़ा चौकाने करने जैसा भी हो सकता है। ये दावा डॉ एस कुमार इसलिए करते हैं क्यूंकि उनका कहना है की भारत में 90% ऐसे मरीज हैं जिन्हे डायबिटीज में होने वाली 6 तरह की टेस्ट की जानकारी नहीं है।
ऐसा क्यों है इसके बारे में जानकारी देते हुए डॉ कुमार ने बताया की मेडिकल की किताबों में सरे टेस्ट्स हैं लेकिन कोई भी एक्सपर्ट या डॉ ये टेस्ट नहीं करता। हालिया ही हम उनके एक मरीज से मिले जो सेना में पूर्व सिपाही थे और 25 सालों से डायबिटीज का दर्द झेल रहे थे। आज उनकी स्थिति किसी है इसे जानने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486