मधुमेह के हज़ारों मरीज हुए ठीक, जानिए पूरी जानकारी
रिपोर्ट: – प्रज्ञा झा
स्वास्थ आज हर एक व्यक्ति का कीमती असासा बन चूका है। हर इंसान सब चीजों को छोड़ कर अपने स्वास्थ पर ध्यान रहा है। सेहत है तो सब है आज का मूल मंत्र बन चूका है। जहाँ हर इंसान पैसों की चिंता कम और सेहत की चिंता करना ज्यादा कर चुका है। ये सही भी है, क्यूंकि सेहत हो तो पैसे फिर भी कमाए जा सकते हैं। लाखों लोग किसी ना किसी बीमारी से ग्रषित है और उससे निजात पाने के तरीके ढूंढ रहे हैं। कई बीमारियां है जो एक नवजात बच्चों में भी पाई जा रही है। इसमें से एक मधुमेह भी है। ये किसी भी नवजात बच्चे को भी हो सकती है और एक व्यस्क को भी हो सकती है। अभी तक तो यही लगता था की इसका कोई इलाज नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं है इसका इलाज है अब ढूंढा जा चूका है ये दावा एप्रोप्रियेट डाइट थेरपी सेंटर के चेयरपर्सन डॉ एस कुमार द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया की लाखों मरीज हैं जो मधुमेह की शिकायत लेकर आए थे लेकिन उनमें से किसीको भी डायबिटीज नहीं थी।
ऐसे कई मरीजों से उन्होंने बात की और जानकारी ली की उन मरीजों को कब कैसे डायबिटीज हुई और साथ ही उनकी शुगर कितनी थी , उन्होंने कहाँ से इलाज लिया पहले , साथ ही उनकी कितनी इंसुलिन चल रही थी। साथ ही उनको इलाज के बाद क्या फर्क आया है।
उन सभी मरीजों को देखने और उनकी जवाब को सुनने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें