मधुमेह है या नहीं ? साइंस और मेडिकल साइंस दोनों में हुई बहस
रिपोर्ट:- प्रज्ञा झा, संवाददाता नेशनल ख़बर
विज्ञान और चिकित्सा विज्ञान दोनों ही सभी बिमारियों का निदान करने में जुटे हुएं हैं। विज्ञान जहाँ ये कहता है की आपको मधुमेह है तो वहीं चिकित्सा विज्ञान ये कहता है की आपको मधुमेह नहीं है। ये हम नहीं कह रहे हैं ये दावा किया गया है डॉ एस कुमार द्वारा जिनके मुताबिक मेडिकल की किताबों में उन टेस्ट्स का उल्लेख किया गया है जिनसे आपको सच में पता चलेगा की आपको मधुमेह है या नहीं है। नेशनल खबर पर हम उनकी बातों को कई बार हमारे पाठकों के सामने लाने की कोशिश कर चुके हैं। ऐसे में हालिया ही हमारी टीम जयपुर पहुंची जहाँ स्वास्थ के छेत्र के कई धुरंदरों ने शिरकत की वहीं वैज्ञानिक डॉ एस कुमार और Dr. Vijay Kapoor भी मौजूद थे जो मधुमेह पर चर्चा कर रहे थे। डॉ एस कुमार जो ये दावा करते हैं की मधुमेह जैसी कोई चीज नहीं है वहीं Dr. Vijay Kapoor का कहना था की ऐसा हो ही नहीं सकती की मधुमेह न हो। इन दोनों एक्सपर्ट्स की बातें सुनते हुए जयपुर के लोगो भी अचम्भित हुए की आखिर ऐसा कैसे हो सकता है की मधुमेह ही न हो। पूरी जानकारी के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें
मधुमेह के मरीज को जिस बात की चिंता सबसे ज्यादा होती है वो है भोजन या जिसे आप डाइट भी कह सकते हैं। ऐसे में डॉ कुमार ने ये भी बताया की वो कौन सी चीजें हैं जो एक मधुमेह के मरीज को नहीं खानी चाहिए। साथ ही आपको ऊपर दिए गए वीडियो लिंक में ये भी पता चलेगा की आपको कौन से तेल को खाने से नुकसान हो रहा है।
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486