Diabetes Type 1 के मरीजों को ये टेस्ट्स कराने 3 हैं अनिवार्य
भारत में Diabetes के मरीजों की संख्या जिस तेजी से बढ़ रही है उसे देखकर तमाम संस्थाएं और शोधकर्ता सभी चिंतित हैं की आखिर कैसे Diabetes पर काबू पाया जा सके। डायबिटीज का अभी तक कोई सटीक इलाज नहीं मिल पाया है। ये तो हुई वो चिंता जो डायबिटीज के मरीजों की बढ़ती संख्याओं की वजह से है लेकिन दूसरी तरफ डायबिटीज बच्चों को भी अपने चपेट में लेता जा रहा है और इससे अभिभावकों की चिंता काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। इससे कैसे निजात मिले ये जानने के लिए नीचे की रिपोर्ट पढ़ें।
Written By: Pragya Jha, National Khabar
हाइलाइट्स
1 डायबिटीज टाइप 1 के मरीजों की संख्या बढ़ी
2 अभिभवकों की चिंता बढ़ी
3 हर साल 8.6 लाख डायबिटिक टाइप 1 के मरीज मिल रहे हैं।
भारत में बढ़ रहे डायबिटीज के मरीज
अगर हम High Sugar Level की बात करते हैं तो सिर्फ Diabetes Type 2 की बात नहीं करते बल्कि हम बच्चों में होने वाली डायबिटीज यानि Type 1 के बारे में बात करते हैं। भारत में डायबिटीज टाइप 1 के मरीजों की संख्या तक़रीबन 8.6 लाख आ रही है और ये भी कहा जाता है की ये संख्या काफी तेजी से बढ़ सकती है।
ये दावा कहीं न कहीं अभिभावकों के लिए बहुत बड़ी चिंता की बात मानी जा रही है. माता- पिता बच्चों के बारे में ये सुन कर चिंता के उस अँधेरे में डूब जाते हैं जहाँ से निकल पाना किसी भी अभिभावक के लिए संभव नहीं हो पता है। ऐसे में हर किसी को उपबोधन (Counselling) की आवश्यकता होती हैं। Appropriate Diet Therapy और साथ ही डॉ एस कुमार के मुताबिक हर माता पिता को बिना Counselling के कोई भी इलाज नहीं कराना चाहिए। बहरहाल आखिर ये डायबिटीज टाइप 1 से अपने बच्चों को बचाने के लिए सबसे पहले आपको सभी टेस्ट्स कराने चाहिए। जी हाँ आप बिलकुल सही पढ़ रहे हैं पूरे जाँच ! आखिर वो पूरे जाँच कौन से हैं ये जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486