Wednesday, January 22, 2025
Latest:
Haryana

कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने रेलवे से इस्तीफा देकर “हाथ” थामा।

#Haryana में पहलवान विनेश फोगाट चुनाव लड़ सकती हैं। आज वे कांग्रेस में शामिल हैं। वे बादली से चुनाव में भाग ले सकती हैं।

Written By: Prakhar Srivastava, National Khabar

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कांग्रेस में जाने का दावा किया है। पार्टी में उनके साथी पहलवान बजरंग पूनिया भी शामिल हुए। आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी। दोनों कांग्रेस मुख्यालयों में पहुंच गए हैं। विनेश ने पहले रेलवे से इस्तीफा दे दिया था। अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा कि वे रेलवे की सदा आभारी रहेंगे।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallika Arjun kharge) ने विनेश और बजरंग से मुलाकात के बाद सोशल प्लेटफार्म (X) एक्स पर लिखा, “चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा!” 10 राजाजी मार्ग पर हमारे प्रतिभाशाली चैंपियन बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट से मुलाकात हुई। आप दोनों पर हमें गर्व है।

अपने इस्तीफे में विनेश ने कहा कि भारतीय रेलवे मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने रेलवे सेवा से अलग होने का फैसला किया है और अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के योग्य अधिकारियों को दिया है। मुझे देश की सेवा करने का अवसर रेलवे ने मुझे दिया है, इसके लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूँगी। कांग्रेस में विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के जाने पर पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि पार्टी में शामिल होना उनका निजी निर्णय है। हमें त्याग करना चाहिए। महिलाओं की लड़ाई और हमारा आंदोलन गलत प्रदर्शित नहीं होना चाहिए…।मैं आगे बढ़ते रहूँगी।

मलिक ने बताया कि मुझे भी ऑफर मिले थे, मैं देखना चाहती थी कि मैंने अपने आखिर तक क्या शुरू किया है। महिलाओं का शोषण खत्म होने तक मेरी लड़ाई जारी रहेगी और फेडरेशन साफ हो जाएगा।युद्ध असली है और जारी रहेगा। राजनीति में उनके प्रवेश की चर्चा कुछ दिन पहले राहुल गांधी से हुई थी।इस बैठक के बाद से माना जा रहा था कि बजरंग पूनिया और विनेश जुलाना, बादली सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। या फिर दोनों में से एक पहलवान चुनावी मैदान में आ सकता है।

बजरंग और विनेश ने राहुल से पहले कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात की। पेरिस से वापस आने पर विनेश फोगाट को दिल्ली एयरपोर्ट पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने उनका स्वागत किया।दीपेंद्र भी विनेश के स्वागत में निकाले गए जुलूस में काफी देर तक साथ रहे। उस समय बजरंग पूनिया भी उनके साथ थें। तभी से अटकलें लगाई जा रही थीं कि बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। दोनों पहलवानों ने दिल्ली में भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी बातचीत की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *