Fake Diabetes Diet Experts से बचें, Fake Diabetes Doctor, Best Diabetes Treatment,
सोशल मीडिया की दुनिया में हमारे इर्द-गिर्दगिर्द सभी तरह की जानकारियां मौजूद हैं, लेकिन इन जानकारियों को हम तक जो लोग पहुंचा रहे हैं, वो कितने क्वालिफाइड हैं, ये हमें नहीं पता है। ऐसे में कई लोग हम तक वो जानकारी भी पहुंचा देते हैं जो उन्हें नहीं पता है। इसका हर्जाना लोगों को सालों तक दवाइयां और इंसुलिन लेकर करना पड़ता है। (Fake Diabetes Doctor )
Written By: Pragya Jha, National Khabar
सोशल मीडिया और डिजिटल वर्ल्ड में हमारे पास खबरों और जानकारियों का भंडार मौजूद है। लेकिन हमें ये तय करना होगा कि हमें कौन सी जानकारियां चाहिए और कौन सी नहीं! किसी भी व्यक्ति को सबसे ज्यादा सावधानी तब बरतनी चाहिए जब वो बीमार हो और इधर-उधर लोगों से सलाह लेने में व्यस्त हो या ऑनलाइन कोई डाइट प्लान खोज रहा हो। डिजिटल मीडिया की दुनिया में जानकारियों का अभाव न होने के कारण डायबिटीज ही नहीं, अन्य बीमारियों के मरीज भी अलग-अलग डाइट का सेवन कर रहे हैं और खाने में परहेज भी बरत रहे हैं। लेकिन क्या ये परहेज आपके लिए हैं या नहीं, ये आपको एक्सपर्ट्स से ही सलाह लेनी चाहिए। ऑनलाइन या सोशल मीडिया के माध्यम से इकट्ठा की गई जानकारी आपके लिए कितनी कारगर साबित होगी, ये आपको नहीं पता होगा। साथ ही इस डाइट का आपकी बॉडी पर क्या असर होगा, ये भी आपको नहीं पता होता है। सबसे पहले तो आपको अपने खाने के तेल में बदलाव करना जरूरी है और वो तेल लेना जरूरी है जिसका हीट पॉइंट अधिक हो। जिस तेल से धुआं न आता हो, इसके अलावा डायबिटीज के मरीजों को फल बिलकुल नहीं खाना चाहिए। ढूध नहीं पीना चाहिए और ऐसी कई चीजें हैं जिसकी जानकारी शायद आपको नहीं होगी। ऐसा कहना है शोधकर्ता डॉ. एस कुमार का, जो 40 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। ऐसे कई डाइट का जिक्र डॉ. एस कुमार द्वारा किया जाता है और इसे जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें। (Fake Diabetes Doctor)
Video Link :- https://youtu.be/foWm275qvwk?si=rWvyml-X7W6frfFJ
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है। (Fake Diabetes Doctor)
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486