डायबिटीज पर ऐसा शोध जो कहता है कि 90% मरीजों को डायबिटीज नहीं है! Diabetes News, Dr S Kumar On Diabetes, Diabetes Alert
Diabetes पर एक बड़ा शोध हुआ है जो ये बताता है कि भारत में 90% मरीज ऐसे हैं जो डायबिटीज के मरीज नहीं हैं। लेकिन वो सालों से दवाइयां ले रहे हैं और इंसुलिन ले रहे हैं। परंतु कुछ टेस्ट्स करने के बाद आप जान सकते हैं कि आपको डायबिटीज है या नहीं है। (Diabetes News )
Written By: Pragya Jha, National Khabar
मधुमेह पर हुए रिसर्च में बड़ा खुलासा हुआ है। इस रिसर्च के मुताबिक 90% डायबिटीज के मरीज को डायबिटीज है ही नहीं, बस उनकी शुगर बढ़ी हुई है जिसे वो डायबिटीज समझ कर सालों से दवाइयां ले रहे थे। लेकिन उन्हें बस एक बात की जानकारी नहीं होती कि वो अधूरी जांच करा रहे हैं। जी हाँ, पूर्ण जांच जो डायबिटीज में कराए जाते हैं, जिनके बारे में मरीजों को कोई जानकारी नहीं है या हम ऐसे भी कह सकते हैं कि डॉक्टरों के द्वारा मरीजों को इसकी जानकारी नहीं दी जाती है। अब इसके पीछे कोई भी कारण हो सकता है। खैर, तो बात पूर्ण जांचों की हो रही थी, अमूमन 3 तरीके कीजांच ही कराए जाते हैं: फास्टिंग, पोस्टमाल, और HBA1C। लेकिन इसके अलावा भी कई जांच हैं जैसे C-Peptide, इंसुलिन सेंस्टिविटी आदि, कई और जांचें हैं जो मरीजों को करना जरूरी है। इन जांचों को कराने से फायदा ये है कि आपको पता चलता है कि आपको सच में डायबिटीज है भी या नहीं है। डायबिटीज होने का मतलब है कि या तो इंसुलिन नहीं बन रही है या बन रही इंसुलिन का उपयोग नहीं हो पा रहा है। लेकिन अक्सर देखा गया है कि मरीज बढ़ी हुई शुगर के चलते डायबिटीज की दवाइयां ले रहे होते हैं। पर अब ऐसा नहीं करना होगा। पूर्ण जांचों को जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें। (Diabetes News )
Video Link :- https://youtu.be/7wrvvvNicg0?si=cPBZ6JJZIdr8jO7P
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं।। डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ-साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं, साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं।। डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं, डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है। डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं। यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं, तो दिए गए नंबर पर कॉल करें:: +91 9372166486