Cholesterol + Calcium = Heart Blockage “डरने की जरुरत नहीं”! Dr S Kumar | Heart Blockage Symptoms
हार्ट ब्लॉकेज का मात्र एक कारण नहीं है। अक्सर कोलेस्ट्रॉल को हार्ट ब्लॉकेज का कारण माना जाता है, लेकिन कैल्शियम भी एक बड़ा कारण है हार्ट ब्लॉकेज का।और ऐसे में इससे कैसे बचा जा सकता है?
Written By: Pragya Jha, National Khabar
कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना आपकी टेस्टिस को बढ़ा देता है। जैसे हीआप कुछ ज्यादा तला, भुना, और तेल में डूबी चीजें खाना शुरू कर देते हैं, वैसे ही कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है। लेकिन ये बात समझना जरूरी है कि कोलेस्ट्रॉल से डरने की जरूरत नहीं है। अगर कोलेस्ट्रॉल इतना ही खराबहोता, तो 80% कोलेस्ट्रॉल लिवर में नहीं बनता और ये इसके कई फायदे भी हैं। लेकिन मरीजों में इसका डर जरूर है कि कोलेस्ट्रॉल उन्हें परेशान कर सकता है। परंतु कोलेस्ट्रॉल से अधिक समस्या कैल्शियम पैदा कर सकता है। कैल्शियम, जिसे हम हड्डियों के लिए फायदेमंद मानते हैं, वो आपको हार्ट की समस्या का शिकार बना सकता है। कोलेस्ट्रॉल और कैल्शियम दोनों मिलकर एक “प्लग”बनातेहैं जो नसों में जमना शुरू हो जाता है और ऐसे में धीरे-धीरे ब्लॉकेज बनना शुरू हो जाता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि हार्ट ब्लॉकेज में स्टेंट डालवाने या एंजियोप्लास्टी करने से पहले 10 बार सोच लें। एक बार स्टेंट डालने के बाद भी ये संभावना रहती है कि आपको दोबारा स्टेंट डालवाना पड़े। लेकिन इससे कैसे बचा जा सकता है, यही जानने के लिए आपको शोधकर्ताओं के रिसर्च को भी पढ़ना जरूरी है। इसके लिए आपको नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें। ( Heart Blockage Symptoms )
Video Link :- https://youtu.be/sOkHfhbWj_4?si=33d-azsrAPGi04K9
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं। डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ-साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं, साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। डायबिटीज की दुनिया में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं, डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है। डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं। यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं, तो दिए गए नंबर पर कॉल करें: +91 9372166486